बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के तत्कालीन सबसे कम उम्र के विधायक बनने वाले पूर्व विधायक उमेश सिंह उर्फ़ उमेश पासवान का निधन हो गया उनके निधन से क्षेत्र में शोक का लहर दौड़ पड़ा । आज उनके दाह संस्कार में पासवान समाज के अलावे समाज कई गण्यमान्य लोगों ने लेम्बोरा घाट पर उपस्थित होकर अंतिम संस्कार किया। इस दुख की की घड़ी में लोगों ने विधायक के सुविचार को चर्चा करते हुए कहा कि आज हमारे विधायकजी पासवान समाज का एक मिसाल थे जो हमारे बीच अब नहीं रहे। कई बार विधानसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़कर पासवान समाज के अति पिछड़ा लोगों को मदद करने का लक्ष्य रखा था और समाज के उत्थान के लिए प्रयास करते थे ताकि पासवान समाज । समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सके। विधायक जी का जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि डोभी का प्रखंड बनाना था।आज इनके प्रयास से ही डोभी को प्रखंड बनाया गया था। 1990 का लालु प्रसाद यादव की जनता दल की सरकार बनाने में भी महती भूमिका निभाई थी।दाह संस्कार कार्यक्रम में अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद पूर्व जिला अध्यक्ष सह कोऑपरेटिव के पूर्व चेयरमैन शुकर पासवान एवं जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ लीडर सह दक्षिण बिहार के दलित प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष शिवनाथ कुमार निराला उर्फ निराला पासवान झारखंड सरकार के चतरा विधानसभा से पूर्व विधायक वर्तमान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पासवान समाज के नेता जनार्दन पासवान, आरजेडी एमएलसी प्रत्याशी रिंकू यादव शेरघाटी विधानसभा के लोजपा प्रत्याशी डॉ मुकेश कुमार उर्फ कृष्णा यादव, डोभी जिला परिषद क्षेत्र संख्या 37 से जिला परिषद कामेश्वर यादव राजद डोभी प्रखंड अध्यक्ष अनुग्रह यादव, मोनू यादव बाराचट्टी विधानसभा लोजपा से महिला प्रत्याशी रेणुका देवी , उनके बड़े बेटे अमर पासवान , विक्रम पासवान,खराडी पंचायत के महिला मुखिया अनीता देवी पति पिंटू यादव आदि उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस