गया अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व सांसद रंजीत सिंह उर्फ रंग बाबू, पूर्व विधायक मो खान अली, राम प्रमोद सिंह, युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, मौलाना अफाब आलम खां, असरफ इमाम, विनोद उपाध्याय, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, अरुण कुमार पासवान,प्रशांत कुमार गणेश, आदि ने कहा की रूस_ यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन में फसें हजारों भारतीय को भारत सरकार अविलंब अपने खर्च पर लाने का काम करे, यूक्रेन में भारतीय छात्र एवम् अन्य लोग काफी डरे, सहमे बंकर,फ्लैट आदि में छिप कर रह रहे है, उन्हे खाने हेतु भोजन एवम् पीने के लिए पानी के लिए भरी मशकत करनी पड़ रही है, यूक्रेन से बिहार के छात्रों का यह बयान आना की एक व्यक्ति को यूक्रेन से भारत आने में 60,000 ₹ भाड़ा इंडियन एयरलाइंस के द्वारा मांगा जा रहा है, जिसे देने में छात्र सक्षम नहीं है, जबकि नॉर्मल भाड़ा केवल 20,000₹ है।
नेताओं ने भारत सरकार से आग्रह किया है की भारत के अधिकांश छात्र वहां मेडिकल कॉलेज में अध्यतरत है, जिन्हे हर हाल में भारत सुरक्षित लाने एवम् उनकी पढ़ाई ऑन लाइन कराने की मांग की है।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस