जमुई:जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चुरहैत गांव से होकर गुजरने वाली हल्दिया से बरौनी तक 30 इंच का कच्चे तेल की पाइप लाइन का कार्य सोनो अंचल के जमीन मालिकों द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया था । क्योंकि जमीन मालिक को उचित मुआवजा नहीं मिल रहा था । इस गतिरोध को दूर करने के लिए हल्दिया बरौनी तेल पाइपलाइन के प्रबंधक धीरज सिंह ने सोनो अंचलाधिकारी अनिल कुमार चौबे के साथ की एक बैठक आयोजित कर चुरहैत गाँव के सभी जमीन मालिकों के उपस्थिति में उचित मुआवजा राशि तय कर फिर से कार्य को सुचारू रूप से चलाने की ग्रामीणों से अनुमति ले लिया है । सभी गतिरोध को दूर करते हुए ग्रामीण ने अंचलाधिकारी और धीरज सिंह को अनुमति दे दिया कि हम लोगों के बीच जो भी गतिरोध था उसे को दूर कर लिया गया है ।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस