जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थानाक्षेत्र के एस एस बी द्वारा खेलकूद के द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से समाज को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही उसके विकास के लिए एसएसबी हमेशा संकल्पित है, यह बातें रविवार को एसएसबी 16 वी वाहिनी के द्वारा चरकापत्थर क्षेत्र में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान एसएसबी चरकापत्थर के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव ने कही।उन्होंने बताया कि कंपनी कमांडेंट विनय कुमार के निर्देश पर सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत बीते पांच दिनों से नक्सल प्रभावित चरकापत्थर के विभिन्न क्षेत्रों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य आयोजन आज होगा, जिसमें कमांडेंट विनय कुमार के द्वारा विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं- उपविजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।सहायक कमांडेंट ने बताया कि वॉलीबॉल में कोनिया की टीम ने गढ़टांड़ की टीम को पराजित किया, तो फुटबाल के फाइनल मुकाबले में डुमरजोरा ने खिजरा को 5-1 से पराजित कर विजेता बना। बालिका वर्ग के सौ मीटर दौड़ में अलका मुर्मू, सुधा कुमारी व लक्ष्मी कुमारी क्रमश पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। इसी स्पर्धा के बालक वर्ग में अजय प्रकाश टुड्डू, नीरज कुमार व रंजीत कुमार ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। चार सौ मीटर रिले रेस के बालिका वर्ग में चरैया पब्लिक स्कूल तो बालक वर्ग में मिशन स्कूल मरियम पहाड़ी ने बाजी मारी। म्यूजिकल चेयर रेस में मेरीलता हेंब्रम प्रथम, दीपिका कुमारी द्वितीय व खुशी कुमारी तृतीय स्थान पर रही। वहीं ब्लाइंड हिट खेल में अंशु कुमारी, सोनी सोरेन व मनीषा किस्कु पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। इसी स्पर्धा के बालक वर्ग में नशीब कुमार प्रथम, नीरज कुमार द्वितीय व आशीष टूडू तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में एसएसबी के इंस्पेक्टर पीके मंडल सहित जवानों, शिक्षकों व स्थानीय लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।