जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलंबा पंचायत मे पंचायत चुनाव के दौरान ठाडी गांव में चुनाव के दौरान एक मुखिया समर्थकों द्वारा ईट पत्थर चलाने का मामला प्रकाश में आया था । बताते चले कि पंचायत चुनाव के दौरान बूथ नंबर 224 आंगनवाड़ी केंद्र ठाडी पर एक पोलिंग ऐजंट द्वारा अपने मुखिया समर्थको को फोन पर कुछ सूचना का आदान-प्रदान कर रहा था । इस बिषय मे जांच में पहुंचे सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस बल के द्वारा जब उससे बात किया गया तो उल्टी सीधी बातें करते हुए पोलिंग ऐजंट द्वारा अपने मुखिया ग्यास अंसारी और समर्थक को बुलाकर ईट पत्थर चलबाया गया । इस मामले मे सेक्टर दंडाधिकारी भैरव कुमार बाजपेई द्वारा सोनो थाना मे एक लिखित आवेदन देकर कुल छह लोगो नामजद करते हुए मामला दर्ज कराई गई थी ।जिस पर कार्रवाई करते चुनावी गिनती के समय ही ग्यास अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया था । उसके बाद दूसरी शौकत मियां को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया अभी आज फिर कायॅवाही करते हुए सद्दाम अंसारी पिता नूर मोहम्मद गांव ठाडी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस