पटना, गया भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की 59वीं निर्वाण दिवस के अवसर पर उन्हें राष्ट्र ने शत् शत् नमन किया और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की।पटना में देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की 59वीं निर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य राजकीय समारोह महाप्रयाण घाट ( बांस घाट) स्थित उनके समाधि के निकट आयोजित की गई है, जहाँ राज्यपाल फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देशरत्न की समाधि पर पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। समाधि की परिक्रमा कर उन्हें नमन भी किया है। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से बिहार के राज्यपाल के परिसहाय, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू की ओर से जिलाधिकारी पटना, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से आयुक्त पटना प्रमण्डल ने देशरत्न की समाधि पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, परिवहन मंत्री शीला कुमारी सहित अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें शत्-शत् नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर बिहार सैन्य पुलिस द्वारा शोक सलामी दी गई तथा दो मिनट का मौन रखकर तमाम उपस्थित लोगों ने देशरत्न को याद किया एवं उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस