गया, जनता दल यू के वरीय नेता सह पूर्व प्रवक्ता श्रीकान्त प्रसाद ने कहा कि बिहार के वित्त मंत्री सह उप मुख्यमंत्री श्री तारकेश्वर प्रसाद द्वारा 70 वा बजट वित्तीय वर्ष 2022- 23 को पेश किया गया।यह बजट में रोजगार के अवसर सिर्जित करने का उपाय किया गया है।तथा आधारभूत संरचना मजबूत होगा। यह बजट सभी वर्गों को ध्यान में रखकर पेश किया गया बजट हैं। 2 लाख 37 हजार 691 हजार करोड़ का है ।
70 वर्ष पहले बिहार का बजट 30 करोड़ का था। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला सरकार 2005 के बाद चहुमुखी मुख्य विकास किया है। कोरोना के बावजूद आर्थिक विकास दर में बिहार आगे हैं। यह बजट स्वागत योग है सभी क्षेत्रों में सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया गया है। विकासशील बजट पेश करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद को हार्दिक बधाई।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस