जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र के भलसुमिया गांव में शादी समारोह के दौरान दबंगों ने मारपीट कर एक ही परिवार के पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इन घायलों में तीन की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। घायल गोनो यादव के भाई सहदेव यादव ने उक्त मामले में गांव के ही युगल यादव, कन्हैया यादव, कृष्णा यादव, चंद्रिका यादव,
भवानी देवी, शारदा देवी व अन्य को आरोपित करते हुए चरकापत्थर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। गोनो यादव के बेटे ने बताया कि शुक्रवार को चंद्रिका यादव के बेटे नीतीश कुमार की शादी थी। बारात बोगैया जाना था।
सड़क पर पंकज यादव के घर के पास डीजे बज रहा था और लोग सड़क पर ही नाच रहे थे। इसी दौरान उसका चचेरा भाई दालो यादव बाइक से गांव से निमंत्रण पुरकर वापस लौट रहा था।
डीजे की धुन पर सड़क पर नाच रहे लोगों से आगे निकलने के लिए साइड मांगा। इतने में ही सभी आक्रोशित हो गए।चचेरे भाई दालो यादव को लोहे की रॉड, कुदाल, लाठी-डंडों से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही दालो यादव के पिता खूनी यादव बेटे
को बचाने के लिए वहां पहुंचे।उक्त आरोपितों ने उन पर भी रॉड, लाठी डंडा, धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद भाई भीम यादव,पिता गोनो यादव व पंकज यादव के साथ भी उन आरोपितों ने जमकर मारपीट की। परिजनों द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां से प्राथमिक
उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया। शुक्रवार की देर रात घायल खूनी यादव, भीम यादव व गोनो यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया, जहां भीम यादव व गोनो यादव की स्थिति नाजुक बनी हुई है।