पटना राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस की टीम ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के इंजीनियर राजकिशोर के घर छापेमारी की है। इस छापेमारी में अबतक सवा करोड़ रुपये नगद और 1 करोड़ के जेवर बरामद हुए है। वहीं बड़े पैमाने पर चल-अचल संपत्ति का भी पता चला है। घर की तलाशी अब भी जारी है।
बताया जा रहा है कि इंजीनियर के खिलाफ विजिलेंस मुख्यालय को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद शुक्रवार सुबह 7 बजे DSP सर्वेश कुमार सिंह की अगुवाई में विजिलेंस की टीम ने छापेमारी शुरू की।
पटना के शिवपुरी इलाके में रजिया मंजिल के नाम से इंजीनियर का आलीशान घर है। छापेमारी शुरू हुए 9 घंटे से अधिक का वक्त गुजर चुका है। कार्रवाई अभी भी जारी है। पूरे घर को खंगाला जा रहा है। हर एक कमरे और सामान की तलाशी ली जा रही है। घर के सदस्यों से एक-एक कर पूछताछ भी हो रही है। विजिलेंस की यह कार्रवाई देर शाम तक चलने की संभावना है।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस