कांग्रेसियों ने भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
धनबाद: मंगलवार को धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान, झारखंड प्रदेश कांग्रेश अनुशासन समिति के चेयरमैन ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में देश की संविधान निर्माता एवं दलित राजनीति के पुरोधा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि हाउसिंग कॉलोनी स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में अंबेडकर जी के तैल-चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने उन्हें पुप्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। एवं नवनियुक्त धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के बनने पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया एवं उन्हें कांग्रेसजनों द्वारा ऐतिहासिक स्वागत किया गया।उक्त कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर संविधान के निर्माता एवं दलित राजनीति के पुरोधा महापुरुष थे, वे एक मनीषी, योद्धा ,नायक, विद्वान ,दार्शनिक, वैज्ञानिक, समाजसेवी और धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे, उनके महत्वपूर्ण सराहनीय कार्यों से भारत को एक नई दिशा मिली, वे निष्ठा और ईमानदारी के पर्याय रहे,आज हम सभी को उनके व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेने की दरकार है।आगे श्री सिंह ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर उन्हें पदभार देते हुए शुभकामनाएं दी एवं कहां की आप सभी ने हमें लगभग 10 वर्षों तक धनबाद जिला अध्यक्ष के रूप में काम करने का जो स्नेह, उत्साह और सम्मान के साथ जो अवसर दिया उसके लिए आप सभी का मैं सदा आभारी रहूंगा और मैं विश्वास दिलाता हूं कि धनबाद जिला नवनियुक्त अध्यक्ष को मैं पूर्ण रुप से सहयोग करूंगा और जहां भी मेरी आवश्यकता समझेंगे,संगठन के लिए मैं हमेशा साथ दूंगा और संगठनहित में सदैव तत्पर रहूंगा,धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी पिछले 10 वर्षों में सराहनीय कार्य किए हैं और लगातार तीसरी बार पूरे झारखंड में सबसे अधिक सदैव बनाने का जिला रहा है,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्देशित सभी कार्यक्रमों को धनबाद में ऐतिहासिक रहा है आशा व्यक्त करता हूं और नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संतोष जी को काज सोच रहा हूं निश्चित रुप से वे संगठन को बढ़ाने के लिए तत्पर रहेंगे कांग्रेस पार्टी द्वारा निर्देशित सभी कार्यक्रमों को हम सभी को मिलकर काम करना होगा एवं संगठन में अनुशासन हीन ताकतवर दास नहीं करेंगे पार्टी में रहकर पार्टी के विरोध एवं पार्टी के नीतियों के विरोध करने वालों को कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी एवं नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को सभी को साथ लेकर चलने की सलाह दी। और उन्होंने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को पदभार ग्रहण कराया।
मोके पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी,प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे,प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जिस आशा और उम्मीद के साथ मुझे संगठन की जिम्मेवारी दी है निश्चित रूप से मैं उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा और संगठन को मजबूत बनाने का काम करूंगा,आगे उन्होंने सभी कांग्रेसजनों को अभिवादन करते हुए कहा कि आप सभी ने जिस उत्साह और सम्मान के साथ मुझे स्वागत किया, मैं आप सभी के प्रति कृतज्ञ एवं आभारी हूं और आशा करता हूं संगठनहित में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस के द्वारा निर्देशित सभी कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाते हुए संगठन को मजबूत बनाने का काम करूंगा आगे उन्होंने धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 9 दिसंबर को आयोजित भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी कांग्रेसजनों से आह्वान किया।नवनियुक्त संतोष कुमार सिंह के धनबाद आगमन पर धनबाद स्टेशन पर हजारों की हजार संख्या में कांग्रेसजनों ने पहुंचकर उनका ऐतिहासिक स्वागत किया और उन्होंने स्टेशन स्थित विनोद बिहारी महतो जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया वहां से चलकर डीआरएम चौक स्थित अंबेडकर जी के प्रतिमा पर एवं गांधी सेवा सदन स्थित गांधीजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। आगे उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया और उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह,पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक एवं तमाम वरिष्ठ कांग्रेसजनों से मिलकर उन्होंने आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज,प्रदेश डेलिगेट राशिद राजा अंसारी, मनोज यादव,उषा पासवान,रमेश जिंदल,बीके सिंह,मनोज सिंह, कुमार संभव,संजय महतो,लक्ष्मण तिवारी,अक्षयवर प्रसाद,मंटू दास,राजू दास,गोपाल कृष्ण चौधरी,इरफान चोधरी,सीता राणा,पप्पू कुमार तिवारी,बबलू दास,कयूम खान,प्रसाद निधि,डेविड सिंह,कामता पासवान,पिंटू तूरी,दुलारी देवी,प्रदीप पांडे,पप्पू पासवान,मनोज कुमार हाडी,जयप्रकाश चौहान,इम्तियाज अली,रत्नेश यादव,गैरूल हसन,रंजीत पांडे,दीपक सिंह,आदित्य आनंद,अवधेश पासवान,राहुल राज,अशोक वर्णवाल,अरविंद सैनी,विकी कुमार,अशोक मालाकार,सोनू यादव,राकेश मिश्रा,वीरेंद्र बहादुर सिंह,सत्यानंद पांडे,मनोज घोष,विजय कुमार,सुखदेव हांसदा,अनु पासवान,राजा खान,बिरजू शर्मा,अनवर हुसैन शाहिना बानो,यशोदा देवी,बेवी झा,अजमेरी खातून,सुरेंद्र पांडे,सर्वेश्वर हेब्रम,नईम अंसारी,आजू कालिंदी,धर्मेंद्र कुमार,नारद यादव सिद्धार्थ कुमार,मनीष कुमार समेत सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित थे।
धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बीच निःशुल्क स्वच्छ भोजन पैकेट का वितरण किया गया l
धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बीच निःशुल्क स्वच्छ भोजन पैकेट का वितरण किया गया l