◆dhanbad:(धनबाद) जिला के सभी गांव को फाइव स्टार श्रेणी मे घोषित करने का शत-प्रतिशत लक्ष्य का निर्धारण करें
■आज दिनांक 29 जून 2024 को उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई।
■बैठक के दौरान सर्वप्रथम कार्यपालक अभियंता पेयजल1 एवं 2, राज्य समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन श्री संजय कुमार पांडेय के द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से डीडीसी सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को धनबाद जिले में ओडीएफ एवं ओडीएफ प्लस के तहत अब तक हुए कार्यों की जानकारी दी गई वहीं उनके द्वारा ओडीएफ प्लस के अंतर्गत धनबाद जिले में एस्पायरिंग, राइजिंग व मॉडल के अंतर्गत गांव की हुई रेटिंग की भी जानकारी दी गई।
■बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध प्रगति का अनुश्रवण, ग्राम स्तर पर स्वच्छता,ठोस, तरल कचरा प्रबंधन के क्रियान्वयन के लिए ग्राम कार्य योजना तैयार करने, फाइव स्टार श्रेणी में गांव को ओडीएफ प्लस घोषित करने माहवार लक्ष्य का निर्धारण आदि बिंदुओं पर समीक्षा की गयी।
■उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर स्वच्छता ,ठोस, तरल कचरा प्रबंधन के क्रियान्वयन के लिए ग्राम कार्य योजना तैयार करें और फाइव स्टार श्रेणी में गांव को ओडीएफ प्लस घोषित करने शत-प्रतिशत लक्ष्य का निर्धारण करें।
■बैठक में प्रखंडवार ओडीएफ प्लस सहित अन्य बिंदुओं पर बारी-बारी से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दी जाए। बैठक के दौरान डीडीसी ने प्रखंडवार विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। साथ ही ज्यादा से ज्यादा ओडीएफ प्लस सरंचनाओं यथा सामुदायिक सोकपिट, कम्पोस्ट पीट, ट्रेंच का निर्माण (मल कचरा प्रबंधन) स्वच्छता प्रबंधन करने के निर्देश दिए।
■बैठक में डीडीसी श्री सादात अनवर, डीएसडब्लूओ श्रीमती अनिता कुजूर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री भूतनाथ रजवार, बीडीओ, जिला समन्वयक,जिला जल एवं स्वच्छता विभाग के एई,जेई और कर्मी मौजूद थे।
धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बीच निःशुल्क स्वच्छ भोजन पैकेट का वितरण किया गया l
धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बीच निःशुल्क स्वच्छ भोजन पैकेट का वितरण किया गया l