धनबाद : जनता श्रमिक संघ की महामंत्री श्रीमति रागनी सिंह ने बीसीसीएल सीएमडी श्री समीरन दत्ता से उनके कोयला भवन स्थित कार्यालय के मुलाकात कर झरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोगों के सुरक्षित पूर्णवास, रोजगार समेत विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की साथ ही महा प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता जी को ज्ञापन सौंप आवश्यक पहल करने की सिफारिश की। ज्ञापन के माध्यम से लोकप्रिय जननेत्री रागनी सिंह ने कहा कि झरिया विधनसभा क्षेत्र में अधिकांश अग्नि प्रभावित वाले क्षेत्र में आकस्मिक घटनाएं हो रही है। आकस्मिक घटना होने में जानमाल की क्षती होती है तथा स्थानीय आमजन की जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ती दिख रही है।साथ ही अग्नि प्रभावित में भूधासान में आकस्मिक रूप में लोग काल-कलियन हुए है। इस संबंध में मैंने पूर्व में स्थानीय प्रशासन और आपके अधिनस्थ प्रशासन को विभिन्न माध्यमों से सूचित करती आ रही हु, परन्तु स्थानीय आमजन के समस्याओं का आजतक निदान नहीं दिलाया जा सका है। उल्लेखनीय होगा कि अग्नि प्रभावित क्षेत्र में निर्वासित लोगों द्वारा विगत एक दशक मे अपनी सुरक्षा हेतू सुरक्षित स्थानों पर पुनर्वासित करने की मांग की जाती रही है साथ ही साथ झरिया में बन्द पड़े सभी खदानों को बेरिकेटिंग कर उसे सुरक्षित किया जाए। अतः उक्त संदर्भ और तथ्यों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रहित व जनहित में आग्रह होगा कि (i). झरिया 7 नं० से झरिया गोशाला मोड़ तथा (ii). मोहरी बांध मे स्टेशन रोड़ के समीप उन्हे पुनर्वासित किये जाने हेतू अग्रेतर कार्रवाई की जाए। वही श्रीमती सिंह ने कोरोना काल में जिन कर्मचारियों का कोरोना से निधन हो गया उनके आश्रितों को अब तक नियोजन नही दिए जाने पर चर्चा की वही बेलगढिया टाउनशिप में शिफ्ट हुए स्थानीय लोगो को कार्य स्थल पर जाने के लिए निशुल्क बस की व्यवस्था देने और महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की । जिसपर सीएमडी श्री दत्ता ने बताया कि जल्द ही उन आश्रितों को नियोजन प्रक्रिया के तहत नियोजन दे दी जाएगी वही विस्थापन सहित अन्य मुद्दों पर भी जल्द विचार विमर्श कर मामले का निष्पादन कर दिया जाएगा।इस दौरान उपाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार सिन्हा केंद्रीय सचिव श्री सतेंद्र कुमार सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।
धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बीच निःशुल्क स्वच्छ भोजन पैकेट का वितरण किया गया l
धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बीच निःशुल्क स्वच्छ भोजन पैकेट का वितरण किया गया l