Dhanbad:(धनबाद) उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने आज प्रातः 3 बजे से 7 बजे तक राजगंज व बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में औचक जांच अभियान चलाया।
इस संबंध में खान निरीक्षक श्री बिनोद बिहारी प्रमाणिक ने बताया कि उपायुक्त द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में आज प्रातः 3:00 बजे से 7:00 बजे तक राजगंज व बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में औचक जांच अभियान चलाया गया।
जांच के दौरान बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से लगभग 500 घनफीट अवैध बालू लदा हाईवा संख्या जेएच 10 बी.पी. 4506 तथा राजगंज थाना क्षेत्र से लगभग 100 घनफीट अवैध बालू लदा बिना नम्बर का ट्रेक्टर बिना परिवहन चालान के परिवहन करते हुए पकड़ा गया। जांच दल को देखते ही दोनों वाहनों के चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गये। तदोपरांत दोनों वाहनों के विरूद्ध संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।
जांच दल की अगुवाई खान निरीक्षक श्री बिनोद बिहारी प्रमाणिक कर रहे थे। वहीं जांच दल में नवनियुक्त खान निरीक्षक श्री सुमित प्रसाद, श्री बसंत उरांव, श्री विजय करमाली एवं आवंटित पुलिस बल शामिल थे।
धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बीच निःशुल्क स्वच्छ भोजन पैकेट का वितरण किया गया l
धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बीच निःशुल्क स्वच्छ भोजन पैकेट का वितरण किया गया l