गया। जिला में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। क्या आम और क्या खास, सभी पर रंगों का खुमार चढ़ा हुआ है। वैसे भी दो साल बाद देश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है इसलिए हर कोई बस रंगों से सराबोर हो जाना चाहता है। होली पर्व पर वैसे तो सभी लोग किसी ना किसी तरह अपने घर पहुँच कर अपनों के साथ रंगों के इस पर्व का आनंद लेते हैं लेकिन अपनों से दूर देश की सरहदों की सुरक्षा कर रहे जवानों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली मनाई। गया में स्थित 159 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मुख्यालय के अधिकारियों व जवानों ने भी होली के गानों और ढोल की थापों पर थिरकते हुए, एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ होली मनाई इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सीआरपीएफ के डीआईजी संजय कुमार ने सभी अधिकारियों जवानों व उनके परिजनों को होली की शुभकामनाएं दी।इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी अवधेश कुमार,डिप्टी कमांडेंट समीर कुमार राव, डिप्टी कमांडेंट ओपी यादव, सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
Gaya :लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी बने शंभू केसरी
भाजपा प्रदेश लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी शंभू केसरी को बनाए जाने पर भाजपा नेताओं ने दिया बधाई एवं शुभकामनाए