गया जन अधिकार छात्र परिषद के मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रों ने अग्नीपथ योजना के विरोध के साथ- साथ पाँच सूत्री मांगों को लेकर मगध विश्वविद्यालय को बंद कराया l छात्र परिषद ने कहा की इसी यूनिवर्सिटी से बड़े-बड़े आंदोलन हुआ जिसने देश के सताधारियो को आँख खोलने का काम किया है इस विश्वविद्यालय के छात्रों को उनकी ताकत का एहसास कराने के लिए यह तालाबंदी है यही के छात्र सरकार को उनकी गदी से हटाएंगे l
छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रौशन ने बताया कि कि यह सरकार पारा मिलिट्री की तरह अनुकंपा, पेंशन और शहीद का दर्जा साथ में सारी सुविधाएं जो मिलिट्री को मिलता है वापस लेना चाहती है सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की जो सैनिक मिलिट्री देश के बड़े युद्ध ऑपरेशन में सिर्फ़ भाग लेते थे वही सिपाही 6 महीने की ट्रेनिंग करके 4 साल बाद निजी जगहों पर जाकर सेवा देंगे जो सही नहीं है इससे क्या देश की सुरक्षा को खतरा नहीं होगा उन्होंने कहा कि जो आर्मी सिर्फ देश के झंडे को सलाम करते थे वह प्राइवेट जगहो पे जाके अम्बानी अडानी जैसे उद्योगपतियों के घर मे सलामी देंगे इस तरह से देश के जवानों के साथ यह नाइंसाफी होगा सरकार अविलंब इस फैसले को वापस ले छात्र परिषद के सभी साथी ऐसे ही अनवरत आंदोलन करते रहेंगे l
प्रदेश उपाध्यक्ष शशांक कुमार मोनू ने कहा कि विश्विद्यालय को बिहार सरकार के द्वारा नरक बना दिया गया। छात्रों को 3 साल का कोर्ष 5 साल में पूरी नहीं हो पा रही है। छात्र आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। जब हमारे देश मे नियमित बहाली होती है तो संविदा पर बहाली क्यों करना चाहती है सरकार। आंदोलनकारी छात्र से मुकदमा वापस ले सरकार।
इस कार्यक्रम में राहुल कुमार, मिथिलेश कुमार मोंटी, अमित कुमार, अजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार निराला, आशीष कुमार, शशिकांत, पंकज, प्रेम कुमार, प्रवजल कुमार, अंशु कुमार, सुनील कुमार, रवी कुमार, रोहित कुमार, अमित कुमार, विकास कुमार, हर्स कुमार, विवेक कुमार, निवास कुमार के साथ सैंकड़ो छात्र उपस्थित हुए।
Gaya :लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी बने शंभू केसरी
भाजपा प्रदेश लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी शंभू केसरी को बनाए जाने पर भाजपा नेताओं ने दिया बधाई एवं शुभकामनाए