हजारीबाग बरकट्ठा एनएच 2 पर सिक्स लेन के लिए तकरीबन 2 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर निर्माण कार्य बिगत 2 वर्षों से हो रहा है। निर्माण कार्य की गति कछुए की गति जैसी है तथा विगत कई दिनों से निर्माण कार्य बंद है। फ्लाईओवर निर्माण एजेंसी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने पेटी कॉन्ट्रैक्ट राज केसरी कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया है। फ्लाईओवर के लिए अर्ध निर्मित पिलर बनकर तैयार है। निर्माण कार्य के कारण फोरलेन को 2 लेन में परिवर्तित किये जाने के कारण आवागमन में मुश्किलें हो रही है।
–जान जोखिम में डालकर यात्री चलते हैं सड़क पर।
फ्लाईओवर निर्माण के कारण सड़क टू लेन कर दिया गया है तथा सड़क की चौड़ाई अत्यधिक कम हो जाने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। विदित हो कि सड़कों की चौड़ाई कम होने के कारण सड़क हादसे में अबतक 3 लोगों की जान जा चुकी है। फ्लाईओवर निर्माण को लेकर स्थानीय निवासी संजय दास ने बताया कि निर्माण के फायदे व नुकसान दोनों हैं। यदि फायदे की बात की जाए तो बड़ी गाड़ियां ऊपर से गुजरेंगी तो दुर्घटनाएं कम होगी ,वही व्यवसायिक दृष्टिकोण से इसका असर स्थानीय लोगों पर पड़ेगा। क्योंकि बड़ी गाड़ियां रुकेंगे ही नहीं तो क्रय -विक्रय कम होगा तथा बिजनेसमैन इससे सीधा प्रभावित होंगे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या