हजारीबाग बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश सरकारी सुलभ शौचालय कई दिनों से बंद पड़े हैं।चाहे वह सूरजकुंड धाम का शौचालय हो,या प्रखंड मुख्यालय परिसर का शौचालय हो या बरकट्ठा बाजार परिसर का शौचालय हो। सब की स्थिति एक जैसी है। सोमवार को लगने वाला साप्ताहिक हाट जिसमें दूरदराज से लोग बड़ी संख्या में आते हैं,किन्तु हाट परिसर का शौचालय बंद रहने के कारण महिलाओं को काफी परेशानी होती है। इन सभी शौचालयों में जल की समुचित व्यवस्था नहीं है। विदित हो कि बरकट्ठा बाजार परिसर में स्वच्छता विभाग द्वारा 3 लाख ₹ के लागत से वर्ष 2020 में निविदा के आधार पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया। लेकिन शौचालय के निर्माण से अब तक इसमें ताला लटका हुआ है। संवेदक द्वारा शौचालय में पानी की समुचित व्यवस्था नहीं किया गया है।आज स्थिति यह है कि शौचालय पूर्ण रुप से बंद है। इस बाबत समाजसेवी सह माले प्रखंड सचिव शेरे मोहम्मद ने कहा कि बाजार परिसर के शौचालय में संवेदक द्वारा राशि का समुचित उपयोग करने से शौचालय में पानी का समुचित प्रबंध हो जाता। पानी के बगैर शौचालय का कोई औचित्य नहीं है। इस प्रकार शौचालय का बनकर इसमें ताला लटका दिया जाना कहीं ना कहीं सरकारी राशि के दुरुपयोग का हाल बयां करती है।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या