तेलकुपी बारनी घाट बनेगा पर्यटन स्थल अशोक मंडल



धनबाद निरसा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत केलियासोल प्रखंड की सुसनलिया पंचायत के काटा पाथर में आदिवासी समुदाय का तेलकुपी बारनी घाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए झामुमो ने गुरुवार को आमसभा का आयोजन किया, जिसमें आदिवासियों का जनसैलाब दिखा, आयोजन के मुख्य अतिथि आदिवासी समुदाय के मंत्री चंपई सोरेन थे, जो किसी कारण बस सभा में उपस्थित ना हो सके, जिस कारण लोगों में मायूसी देखी गई,अतिथि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो और केंद्रीय कार्यकारणी समिति के सदस्य अशोक मंडल सभा में उपस्थित हुए, आदिवासियों ने गीत और नृत्य से अतिथियों का स्वागत किया, अशोक मंडल ने कहा कि झारखंड, बंगाल सहित उड़ीसा के आदिवासी इस घाट पर अस्थि कलश विसर्जन करने आते हैं, इस घाट को तीर्थ एवं पर्यटन स्थल बनाया जाएगा, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा तेल कूपी बरनी घाट आदिवासियों का आस्था का केंद्र है, इसे पर्यटन स्थल के रुप में विकसित कराया जाएगा l सालुक चोपड़ा के जिला परिषद उम्मीदवार असीम दे भी दल बल के साथ सभा में उपस्थित हुए l सभा की अध्यक्षता ठाकुर माझी ने की, संचालन ईश्वर मरांडी ने किया, उपस्थित लोगों में मुखिया सोम मरांडी, कमेटी अध्यक्ष ठाकुर माझी, पूर्व मुखिया छोटू लाल टूडू, प्रखंड सचिव दुलाल चक्रवर्ती, मनोहर मुर्मू, जगत सोरेन, ईश्वर मरांडी, धीरेन राय, सुकुमार किस्कू, मंगल किस्कू, फुची राम राय, नंदलाल राय, लखन भंडारी सुबोध चंद्र दा आदि लोग शामिल थे l
ब्यूरो चीफ विजय शर्मा

Related posts