आज श्री बासुदेव उपाध्याय की अध्यक्षता में तोपचांची प्रखंड के रोवाम ग्राम में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज तथा आर्ष परिषद कतरास ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में बैठक सम्पन्न की गई। सर्व प्रथम श्रीहरेन्द्र नाथ तिवारी जी ने मंगलाचरण स्वस्ति वाचन पाठ किया।जिसमें रोवाम निवासी श्री कृष्ण कुमार तिवारी के कनिष्ठ पुत्र अंजन कुमार द्वारा बीपीएससी परीक्षा में 131वां रैंक हासिल कर पुरे धनबाद कोयलांचल में परचम लहराया।जिससे समाज के लोगो ने अंजन कुमार को शाल ओढ़ाकर कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर शिक्षक श्री सुशील कुमार तिवारी ने स्वरचित स्वागत भाषण एवं अंजन जैसी विद्वता हासिल करने लिए प्रेरणा गान पढे। सपन ओझा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज अंजन कुमार ने अपने कृतृत्व से समाज को गौरवान्वित किया है धन्य हैं इनके माता-पिता जिन्होंने ऐसे विलक्षण प्रतिभा वान पुत्र को जन्म दिया है।शिक्षाविद माननीय श्री भागवत पाण्डेय जी ने अंजन से युवकों को सिख लेने के लिए प्रेरित किया। संघर्षशील,जूझारु कर्मठ नेत्री बाबी पाण्डेय ने अंजन को समाज का भावी पीढ़ी धरोहर बताये। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले, हरदिल अजीज, पीड़ितों के मसीहा एवं असहायों के लिए हरसम्भव मददगार धनबाद के होनहार युवा नेता श्री रमेश पाण्डेय जी ने कहा कि समाज के लोगों को एकजूटता का परिचय देना चाहिए और ब्राह्मणों को उच्च शिक्षा,संस्कृति को अपनाना होगा तभी अंजन कुमार जैसा बेटा हर घर में पैदा होगा। धनबाद बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री राधेश्याम गोस्वामी जी ने कहा कि चाहे किसी भी प्रदेश के ब्राह्मण हो जैसा भी हो उनको हर हाल में हर कदम पर सभी क्षेत्र में समर्थवान ब्यक्तियों द्वारा मदद के लिए सतत तत्पर रहना पडेगा तभी अंजन कुमार बनेगा।
मंच संचालन अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के महासचिव सुरेश चंद्र तिवारी ने किया।इस अवसर पर श्री हृदय कुमार मिश्रा संरक्षक,श्री रामाशंकर तिवारी,दीपक पाण्डेय,नयन कुमार चौबे निरसा,हरेन्द्र नाथ तिवारी,पवन कुमार तिवारी कोडरमा,धुर्येटि प्रसाद दूबे,प्रमोद कुमार दूबे, बलराम उपाध्याय,विनय कुमार तिवारी,राजेश कुमार मिश्रा,राजेन्द्र प्रसाद तिवारी,अमूल्य रतन तिवारी,शम्भुनाथ चौबे,शैलेश कुमार तिवारी,गौरव दूबे,पवन कुमार तिवारी,सिद्धेश्वर तिवारी,योगेश चन्द्र तिवारी, सुभाष चन्द्र तिवारी,मंजीत तिवारी,सुमन तिवारी,जीवन कुमार तिवारी,परेश तिवारी,राजीव कुमार तिवारी आदि ब्यक्ति उपस्थित हुए।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या