धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी
के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माननीय अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव जी के निर्देशानुसार, देश में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि एवं बेतहाशा बढ़ती महंगाई के साथ-साथ केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान जिलास्तरीय हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम,कोर्ट मोड़ स्थित ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप में आयोजित की गई है, साथ-साथ उक्त हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम को जिला के सभी प्रखंड/नगर अध्यक्षों द्वारा संबंधित अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख पेट्रोल पंपों में उक्त कार्यक्रम को आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि देश की मोदी सरकार भारतीय इतिहास सबसे नाकाम व विफल सरकार रही है ,केंद्र की मोदी सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है,देश की आम जनता महंगाई एवं आर्थिक संकटों से जूझ रही है,इसके बावजूद देश की मोदी सरकार लापरवाह एवं मूकदर्शक बनी हुई है,केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की स्थिति चरमरा गई है,देश के सभी वर्ग आमजन,छोटे व्यवसाई मजदूर,युवा,बेरोजगार,किसान, मोदी सरकार के क्रियाकलापों एवं विफलताओं से आक्रोशित, निराश एवं हतोत्साहित हैं, देश चलाने में विफल रही मोदी सरकार से यदि देश नहीं चल पा रही है तो अविलंब इस्तीफा देने की दरकार है, वर्तमान केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की आम जनता, किसान, मजदूर एवं बेरोजगार त्रस्त एवं परेशान है, भाजपा सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल रसोई गैस एवं अन्य सामग्रियों के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि कर आमजनों को कमर तोडने का काम किया है, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगभग ₹100 पार एवं सरसो तेल ₹200 पार, रसोई गैस ₹900 पार कर मोदी सरकार ने अपनी विफलता का परिचय दिया है,वर्तमान मोदी सरकार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी के सफल कार्यों से प्रेरणा लेने की दरकार है। कांग्रेस पार्टी सदैव देशहित में आमजनों के लिए सकारात्मक कार्य किया है और आगे भी करेगी,देशहित में कार्य करने में विफल रही मोदी शसरकार की गलत नीतियों का कांग्रेस पार्टी जोरदार विरोध करती है,उक्त देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में हजारों हजार की संख्या में लोगों ने महंगाई की इस भीषण संकट से प्रभावित आमजनों ने अपने हस्ताक्षर दर्ज कर महंगाई पर केंद्र सरकार पर अपना विरोध दर्ज किया,कांग्रेस पार्टी लोगों तक वर्तमान केंद्र सरकार की गलत नीतियों को उजागर करते हुए लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। आगे श्री सिंह ने कहा कि देश में मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल,रसोई गैस सहित खाद्य सामग्रियों के मूल्यों में की गई वृद्धि को अविलंब कम नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक जोरदार आंदोलन करेगी।
पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने कहा केंद्र की मोदी सरकार ने मंहगाई बढाकर आमजनों को कमर तोडने का काम किया है, वर्तमान केंद्र सरकार से देश के किसान, मजदूर एवं बेरोजगार त्रस्त एवं परेशान है, देश चलाने में विफल रही मोदी सरकार को प्रधानमंत्री पद पर बने रहने से बेहतर नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे ताकि देश सुचारु रुप से चल सके।
मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक,कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र वर्मा,योगेंद्र सिंह योगी,मनोज सिंह,राजेश्वर सिंह यादव,अनिल साव,मनोज यादव,अनवर शमीम, राजू दास,बबलू दास,कामता पासवान,पप्पू कुमार तिवारी,ए. आर साहेब,गंगा बाल्मीकि,हरेंद्र शाही,बिल्किस खानम,रवि रंजन सिंह,सत्यानंद पांडे,नाजिम आलम,मो नौशाद,भास्कर झा सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित थे।