बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं और उसके कारण हो रही मृत्यू दर को रोकने के उद्देश्य से जिला परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा सोमवार को संयुक्त रूप से विभिन्न चौक चौराहों तथा महत्वपूर्ण स्थलों पर विशेष वाहन जाँच सह जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस संबंध में डीएसपी ट्रैफिक श्री राजेश कुमार ने बताया कि आज बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चालकों, बिना सीटबेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चालकों, साईन बोर्ड का दुरूपयोग करने वालों तथा लापरवाही से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा जांच के क्रम में दंडात्मक कार्रवाई की गई।
इस क्रम में वाहनों में अनाधिकृत रूप से पुलिस, आर्मी, एयरफोर्स, मुखिया, सचिव इत्यादि साईन बोर्ड लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। उनके साइन बोर्ड उतरवाए गए तथा मौके पर ही उनका चालान काटा गया।
आज श्रमिक चौक, स्टेशन रोड, पूजा टाकीज, बैंकमोड़, सिटी सेंटर इत्यादि स्थानों पर अभियान चलाया गया। साथ ही जिला अंतर्गत सभी थाना क्षेत्रों में यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
इस अवसर पर उन्होनें वाहन चालकों से अपील की कि अपने वाहनों के नंबर प्लेट का प्रयोग मोटर यान अधिनियम के अंतर्गत मानदंडों के अनुसार हीं करें। अनाधिकृत साईन बोर्ड के प्रयोग पर यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर पुलिस उपाधीक्षक यातायात श्री राजेश कुमार तथा जिला परिवहन विभाग की इकाई जिला सड़क सुरक्षा सेल (डीआरएसआईयू) टीम के सदस्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या