कोल इंडिया अध्यक्ष महोदय का ध्यान बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र संख्या 5 के भ्रष्टाचार एंव पूर्व मे कोयला तस्करी मे संलिपत विक्रय पदाधिकारी एस के दास का क्यो नही किया जा रहा तबादला ।
1: कि नए विक्रय पदाधिकारी आने के बाद भी पूर्व विक्रय पदाधिकारी एस के दास काटा घरो से लेकर सेन्द्रा बासजोडा साइडिंग भी अपेकक्ष रूप से अभी भी इनको कोयला वैगन लोडर मे लोड कराते साइंडिग मे देखा जा रहा है जबकी नए विक्रय पदाधिकारी आने के बाद एस के दास का क्या काम नए विक्रय पदाधिकारी का काम एस के दास कैसे देख रहै । कि नए महाप्रबंधक को भी एस के दास गुमराह कर के हरेक काटा घरो एंव साइंडिग मे गलत काम कर रहै और उनका छवि को धूल मिल कर रहे है । सेल्स विभाग का पुरा का वर्तमान विक्रय पदाधिकारी को क्यो नही सोपा जा रहा है । कि एस के दास सेल्स विभाग से हटने के बाद भी सेल्स विभाग पुरा का एसके दास कैसे देख रहै है और वर्षो के जमे श्री दास का तबादला भी किया जाए क्यो इन पर लगे है कई भ्रष्टाचार का आरोप ऐसे भ्रष्ट अधिकारी अगर सिजुआ क्षेत्र संख्या 5 मे रहेगे तो भ्रष्टाचार रोक थाम कभी भी नही लग सकता है ।
2: कि शाम ढलते ही सिजुआ क्षेत्र के काटा घरो मे नए विक्रय पदाधिकारी के गाडी मे पूर्व विक्रय पदाधिकारी एस के दास को देखा जा रहा है और नए विक्रय पदाधिकारी केसाथ एसके दास आते है और काटा बाबू के माध्यम से अवैध वसूली का पैसा हिसाब लेकर गाडी मे बैठ कर चले जाते है जो की क्षेत्र मे हमेशा चर्चा का विषय बना हुआ है । कि नए विक्रय पदाधिकारी के साथ पूर्व विक्रय पदाधिकारी एस के दास कैसे घुम घुम कर सब काम देख रहै है सेल्स विभाग का ! एरिया के कौन अधिकारी के अनुमती से अभी भी सेल्स का काम एस के दास का देखने के लिए दिया गया है । जब नए विक्रय पदाधिकारी आने के बाद पूर्व विक्रय पदाधिकारी एस के दास का सिजुआ क्षेत्र मे क्या काम अभी भी सिजुआ क्षेत्र मे इनको क्यो रखा गया है क्यो नही किया जा रहा तबादला ।
3: कि यह भी देखा जा रहा है की कुछ गिने चुने ट्रांसपोटरो के साथ मे एसके दास का अच्छा संबंध रहने के कारण एस के दास कोयला की तस्करी कराते थे इसलिए इनका उन ट्रांसपोटरो के साथ अच्छा संबंध है इसलिए आज भी उन ट्रांसपोटरो को एसके दास निजि लाभ पहुचते है ।
कि एस के दास पर शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाई नही होता है क्योकी आज भी इसके दास अपने काली कमाई से हरेक अधिकारीयों एंव सभी टैबुलो को मैनेज कर लेते है इसलिए इनका तबादला नही हो रहा है ।
माननीय अध्यक्ष महोदय आपसे अनुरोध है कि आप अपने स्तर से वर्षो से जमे एसके दास का तबादला करने का कष्ट करेंगे ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके ।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या