रत्नेश कुमार अखिल भा0 पि0 वर्ग संघ के जिला जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री जी और झारखण्ड के मुख्य सचिव मे मिलकर आमाघाटा मौजा के सरकारी गैर आबाद खाता 28 के 33 नंबर प्लॉट पर 70 एकड सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण से बने फ्लैटो, कार सर्विसिंग सेंटर, नर्सिंग होम, मार्केट, होटल तुड़वाने की मांग करूँगा, और पुरव डीसी महोदय और एडीएम ने नापी करवाकर सरकारी आमीन से चिन्हित कर दिवारों पर नंबरिंग किया लेकिन कुछ लोगों ने मिटा दिया लेकिन कई लोगो का अभी भी दीवारै पर दिखाई पडता है और जाँच को दबाने वाले और सेटिंग गेटिंग करने वाले अधिकारीयों पर जाँच कर कार्य वाई की मांग करूँगा ।
2 :- कि धनबाद मे आज कोवीड महामारी के कारण बहुत घरों की रोजगार छीन गई इस पर मै माननीय मुख्य मंत्री महोदय से बात कर रोजगार दूर करने का प्रयास करूंगा ।
3: – धनबाद मे आज कोवीड महामारी के कारण सरकारी अस्पतालों एंव निजी अस्पतालों मे बेड फुल हो जाने पर लोगो की बहुत परेशानी होती है । वैसे मे लोयाबाद सरकारी अस्पताल जो बंद पड़ा है वह काफी बडा है उसमे करीबन 150 – 200 बेड की वयवस्था हो सकती है लोयाबाद सरकारी अस्पताल को बनवाकर लोयाबाद कोलियरि के सरकारी अस्पताल को कोवीड सेंटर बनाने के लिए मुख्यमंत्री महोदय से आग्रह करूगा ।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या