हजारीबाग उत्क्रमित उच्च विद्यालय खैरियो बरकट्ठा के प्रांगण में छात्र छात्राओं के अभिभावकों के साथ आम सभा का आयोजन किया गया ।इस हेतु स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार की अधिसूचना के आलोक में उच्च विद्यालयों के लिए पूर्व में गठित विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति को विलोपित करते हुए प्रस्तावित 19 सदस्यीय विद्यालय प्रबंधन समिति के गठन हेतु आम सभा आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता जगदीश मांझी ने किया।समिति गठन के नियमों को विद्यालय सचिव ने पढ़कर लोगों को सुनाया तत्पश्चात उपस्थित अभिभावकों से 12 सदस्यों का चयन किया गया। सदस्यों में 6 महिलाएं एवं छह पुरुष चयनित किए गए ।नव चयनित सदस्यों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष अर्जुन मांझी व उपाध्यक्ष चिंता देवी को चुना ।ज्ञात हो कि समिति के लिए शेष 7 सदस्य पदेन हैं। पर्यवेक्षक के रुप में सीआरपी रामकृष्ण पांडेय उपस्थित थे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |