फोटो : कार टेम्पो में टक्कर
चौपारण प्रखण्ड के राष्ट्रीय राज्यमार्ग झारखंड-बिहार के सीमावर्ती दनुआ घाटी में नही थम रही सड़क दुर्घटनाऐं । बुधवार को दनुआ घाटी में रांची से सीतामढ़ी, बिहार जा रही कार को ट्रक ने जोरदार पीछे से टक्कर मारा। असंतुलित कार ने टेंपू को टक्कर मार दिया। घटना में कार चालक श्याम राय पिता शम्भू राय तथा टेंपू चालक घायल हो गया। समाजसेवी राजकुमार यादव ने घायलों को सामुदायिक अस्पताल भेज दिया।चिकित्सक प्रभारी डॉ भुवनेश्वर गोप ने बताया की कार चालक घायल है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हजारीबाग रेफर कर दिया गया। पिछले एक सप्ताह में दर्जन भर सड़क दुर्घटनायें हुई हैं । जिसमें अधिकांश वाहन असंतुलित होकर घाटी में ट्रक घाटी में गिरना, छोटी वाहन-बाइक टक्कर की घटना हो रही है। दनुआ घाटी में दुर्घटना के बाद एनएचएआई का एम्बुलेंस शोभा की वस्तु बनती जा रहा। दुर्घटना के बाद समय पर एम्बुलेंस घटना स्थल नही पहुंच रही हैं। जिससे कई गम्भीररूप घायलों को सही समय पर उपचार नही मिलने से दम तोड़ रहें हैं । एनएच्आई का एम्बुलेंस को चाहिए कि चौबीस घंटों सेवा के लिए तत्पर्य रहना चाहिए । झारखण्ड सरकार का 108 एम्बुलेंस भी समय से घायलों के पास नही पहुंच पाती हैं । जिससे घायलों को सही समय पर उपचार हो सकें ।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या