धनबाद :रविवार को आसन डाबर, कडैयां रोड, टुंडी स्थित धनबाद लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में आश्रय ले रहे वृद्धजनों के साथ फादर्स डे केक काटकर मनाया गया।और उन्हें स्वादिष्ट भोजन कराया गया.फादर्स डे पिता के प्यार और सम्मान में यह दिन पूरी दुनिया में मनाया जाता है आज आश्रम में इस सेलिब्रेशन से आश्रय ले रहे वृद्ध पिताओं के चेहरे पर खुशियाँ झलकी. अपने बेटे बेटिओं से दूर वृद्ध पिताओं ने उपस्थित लोगों को भरपूर आशीर्वाद दीया आश्रम में सेवा के लिए पहुंचे सेवानिवृत्त अधिकारी सह सदस्य केंद्रीय सलाहकार समिति बीसीसीएल आर. तिवारी ने कहा पिता बच्चों के लिए वह देवी देवता है जो संपूर्ण जीवन बच्चों की हर खुशी हर जरूरत के लिए यथासंभव प्रयत्न कर हर जरूरत की जूटाते है लेकिन दुर्भाग्य की बात है किसी कारणवश अपने पिता से दूर हो जाते हैं ।हमारे संस्कार में माता पिता की सेवा करना ईश्वर की पूजा करने से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है युवाओं को उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि कोशिश यही रहे की मां-बाप की हर पल हर दिन सेवा सत्कार सम्मान की जाए जिससे संपूर्ण जीवन में ईश्वरीय आशीर्वाद की प्राप्ति निश्चित होती है।आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने कहा कि आज का दिन बेटें और बेटियां अलग-अलग तरह से सेलिब्रेट करते हैं फादर्स डे पर आश्रम में वृद्ध पिताओं की सेवा में आए हुए अतिथियों को मैं आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने इन वृद्ध पिताओं की सुधबुध लेकर फादर्स डे को स्पेशल बनाया. बी.सुधीर ने कहा बाप और बेटे का रिश्ता बहुत प्यारा और महान होता है पापा वह परमात्मा है जो बच्चों को सभी ख्वाहिश इच्छाएं पूरी करने के लिए अपनी जान निछावर कर देते हैं लेकिन दुख की बात है कि अंत में कुछ पापा इस वृद्ध आश्रम में आश्रय ले रहे हैं. आश्रम के सभी वृद्ध पिता आश्रम में आए सभी को अपने बच्चों की तरह प्यार दुलार और आत्मिक आशीर्वाद अपने बेटे की तरह ही देते हैं. आज अवधेश प्रजापति की मां की पुण्यतिथि भी आश्रम में मनी। आश्रम में मनी फादर्स डे में आज आर.तिवारी, ओम प्रकाश प्रसाद,समाजसेवी गोपाल मंडल, विमल कुमार गोराई ,आश्रम अध्यक्ष नौशाद गद्दी कार्यकारिणी अध्यक्ष बी. देवेंद्र कुमार केयरटेकर सुबल,शांति अवधेश प्रजापति एवं अन्य सेवाकर्ता उपस्थित थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या