धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पंचायत चुनाव में सफल हुए कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़े प्रतिनिधियों को धनबाद परिषद भवन में झारखंड सरकार के माननीय स्वास्थ मंत्री सह प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने हाथों से जिला परिषद सदस्य मोहम्मद सोहराब अंसारी सम्मानित किया साथ ही सभी प्रतिनिधियों को शॉल ओढाकर एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।मौके पर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह एवं महागामा विधायक दीपिका सिंह पांडे मुख्य रूप से उपस्थित थे। मोके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने पंचायत चुनाव में जीतने वाले सभी जनप्रतिनिधियों को सोड़ा कर सम्मानित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी एवं उन्होंने आशा जताया की रूप से सभी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से अंतिम पंक्ति तक खड़े व्यक्तियों के आशाओं को पूर्ण करेंगे एवं पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी जय उर्जावान कार्यकर्ताओं के जितने से निश्चित रूप से संगठनात्मक मजबूती आएगी।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस पार्टी के विचारधारा से जुड़े सभी जनप्रतिनिधियों जिला परिषद सदस्य,मुखिया,पंचायत समिति सदस्य,वार्ड सदस्यों को सम्मानित करते हुए कहा कि कांग्रेस विचारधारा के लोगों को जीतने से निश्चित रूप से लोगों को कांग्रेश के प्रति विश्वास बढ़ा है इसी क्रम में मांडर विधानसभा चुनाव में भी लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई कांग्रेस विचारधारा के जीतने वाले सभी पंचायत प्रतिनिधि लोगों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले कांग्रेस विचारधारा के प्रतिनिधियों में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य संजय कुमार महतो,जिला परिषद सदस्य मोहम्मद इजराफिल उर्फ लाला खान,जिला परिषद सदस्य मोहम्मद सोहराब अंसारी एवं विजय पासवान,चमेली देवी, निवास रजवार,रखाल दास, लक्ष्मी देवी रीना देवी,मीना देवी,अर्जुन भूईया सहित दो दर्जन से अधिक मुखिया पंचायत समिति सदस्य उप मुखिया एवं वार्ड सदस्य पद पर जीत दर्ज करने वाले पंचायत जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जोनल कोऑर्डिनेटर सुल्तान अहमद प्रदेश प्रतिनिधि शमशेर आलम जिला कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र वर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या