धनबाद । गोविंदपुर मारवाड़ी युवा मंच गोविंदपुर उन्नति के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे चार दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आज समापन हो गया विगत 26 जून से गोविंदपुर जीटी रोड स्थित सेठ हरदेव राम स्मृति भवन में चल रहे शिविर में कुल 120 कृत्रिम अंगों का वितरण हुआ समापन समारोह के अवसर पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण गोयल, प्रांतीय उपाध्यक्ष विवेक लीला झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल गोविंदपुर मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल सहित समाज की कई विभूतियां बतौर अतिथि उपस्थित थी अपने संबोधन में पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण गोयल ने कहा कि 2007 के पश्चात अब गोविंदपुर में इस शिविर का लगना मंच के युवा साथियों की समर्पण भावना का प्रतीक है वहीं विशिष्ट अतिथि झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के वरीय उपाध्यक्ष शंभूनाथ अग्रवाल ने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति होती है और अगर यह शक्ति सेवा भावना को भी अपने से जोड़ती है तो ऐसे बहुत से मार्मिक कार्य होते हैं प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की प्रभारी डॉ सोमा सिंह ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अपने उद्गार व्यक्त किए
इससे पूर्व स्वागत संबोधन गोविंदपुर शाखा अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने दिया और सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया शाखा की ओर से स्नेहा अग्रवाल हरीश अग्रवाल शैलेश बंसल,सौरव बजाज, आदित्य अग्रवाल, संजय सिंघल, सोनू अग्रवाल आदि ने अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर उनका अभिनंदन किया संचालन प्रकाश शर्मा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन उन्नति शाखा अध्यक्ष स्नेहा अग्रवाल ने दिया शंभूनाथ अग्रवाल, जवाहर लाल गुप्ता, राजकुमार तायल, राजेश गोयल (हिसार हरियाणा) शरद अग्रवाल (दिल्ली), पवन लोधा अनिल अग्रवाल-सीए, बलराम अग्रवाल, मैसर्स धनबाद रुकुल इंडस्ट्री, श्यामसुंदर दुदानी, ललित केजरीवाल, मदन लाल गोयल, बबलू डोकानिया, अरुण अग्रवाल, मारवाड़ी महिला समिति हीरक शाखा, संस्था- समर्पण, सुनील सरिया एवं संदीप केशवराम अग्रवाल ने कार्यक्रम के प्रायोजन में अपना सहयोग दिया। सभी पर आयोजकों को आयोजक परिवार ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया शिविर की व्यवस्था को संभालने हेतु उत्कृष्ट योगदान देने के लिए संजय सिंघल, सोनू अग्रवाल, सौरव बजाज, आदित्य अग्रवाल,ज्योति अग्रवाल, प्रीति बंसल, पूजा तायल, रेशम अग्रवाल, अन्नू सिंघल, करिश्मा केजरीवाल,नेहा अग्रवाल, पूनम अग्रवाल और साहिल सरिया को शाखा की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया 25 लोगों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र की हुई प्रक्रिया शिविर में वैसे 25 दिव्यांगों के लिए दिव्यांग का प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया पूरी हुई जिनके पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं था सिविल सर्जन के कार्यालय से दिए गए निर्देशों के अनुरूप ऑर्थोपेडिक डॉक्टर मुकेश प्रसाद की देखरेख में दिव्यांगों की जांच हुई और आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की गई 30 जून से धनबाद में लगेगा शिविर आयोजन स्थल पर सूचना दी गई कि गोविंदपुर के इस शिविर के पश्चात 30 जून से धनबाद शाखा के आतिथ्य में पुराना बाजार स्थित अग्रसेन भवन में दूसरा निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएगा जहां प्रथम दिन पंजीकृत लोगों की जांच की जाएगी 11 कृत्रिम अंगों को प्रायोजित किया हीरक शाखा ने सभा स्थल पर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची मारवाड़ी महिला समिति की सदस्यों ने अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल के नेतृत्व में शिविर का अवलोकन किया और सहयोग स्वरूप 11 कृत्रिम अंगों के प्रायोजन की घोषणा की। आयोजन स्थल पर मारवाड़ी महिला समिति हीरक शाखा की ओर से हीरक रसोई भी लगाई गई। जिसके माध्यम से कार्यक्रम में पहुंचे दिव्यांग बंधुओं एवं उनके परिजनों हेतु नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई थी कार्यक्रम में साधना देवरालिया, सपना अग्रवाल, वृंदा तायल, रंजना तुलस्यान, पिंकी बंसल, ज्योति बूबना आदि शामिल हुई हीरक शाखा को सम्मान स्वरूप एक स्मृति चिह्न भी प्रदान किया गया!
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या