धनबाद। गोबिंदपुर लायंस क्लब ऑफ गोविंदपुर के द्वारा ऊपर बाजार जीटी रोड दैनिक मजदूरी करने वाले 150 साइकिल एवं रिक्शा-ठेला के साथ-साथ आवारा पशुओं के सिंग पर रेडियम स्टीकर चिपकाकर रात्रि कालीन दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर लगाम लगाने की मुहिम की शुरुआत गोविंदपुर में की गई जिसका नेतृत्व लायंस क्लब ऑफ गोविंदपुर के अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने किया!
राजेश जायसवाल ने बताया कि आए दिन एनएच पर सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिलती है जिसमें सबसे अधिक एक्सीडेंट में मौत साइकिल वाले को बचाने के लिए रोकने की कोशिश में होती है आमतौर पर साइकिल ठेले में कोई हेड लाइट नहीं होती आवारा पशु सड़क पर बैठे रहते हैं ऐसे में वाहन सवार उसे बचाने के चक्कर में अचानक ब्रेक मारते हैं और संतुलन बिगड़ने पर कभी दूसरे वाहन से टकरा जाते हैं कभी पेड़ पर टकराने से तो कभी खाई पर गिर कर भयानक दुर्घटना से देश में हजारों की मौत होती है इसमें न सिर्फ साइकिल एवं ठेला चालकों बल्कि आवारा पशुओं की मौत भी हो जाती है बल्कि दूसरी तरफ धक्का मारने वालों वाहनों के चालकों एवं सवार भी मौत के मुह में चले जाते हैं इस तरह की दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से साइकिल पर रेडियम स्टीकर चिपकाकर जान बचाने की मुहिम शुरू की गई है और इसमें आम लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लायन राजेश जायसवाल ( अध्यक्ष), सतीश सरिया कोषाध्यक्ष,केडीएन आजाद ,लायन डॉ आर के शर्मा सह सचिव,लायन संदीप विश्वकर्मा, लायन अनुराग प्रदीप जेडसी ,लायन आनंद प्रसाद, लायन राकेश अग्रवाल, लायन शमीम अहमद ,लायन ईशा समीम, लायन सुरेश सरिया, लायन विजय बरनवाल लायन अशोक जायसवाल, लायन पप्पू विश्वकर्मा ,लायन प्रशांत सिंह, उत्कर्ष जायसवाल विवेकानंद पांडे हिमांशु विश्वकर्मा मौजूद थे!
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या