गढवा जिला के भवनाथपुर खरौंधी में पिछले दिनों नकली खाद बीज बेचने के मामले में जांच में हुए खुलासे के बाद कृष्णा बीज भंडार के प्रोपराइटर कृष्णा प्रसाद ने बयान जारी कर कहा है की प्रमुख पति के देवर राजेश बैठा को कमीशन के रूप में चार लाख नहीं देने का परिणाम मुझे फंसाया गया है .जारी विज्ञप्ति में कहा है शनिवार दो जुलाई को पांच दुकानों में कृष्णा बीज भंडार ,कंचन बीज भंडार, मेहता बीज भंडार, वैष्णवी विज्ञान केंद्र ,दुर्गा बीज भंडार को टारगेट कर जांच की गई. कहा कि इसके पूर्व एक जुलाई को रात में 11:00 बजे राजेश बैठा ने मुझे बुलाकर कहा था कि धर्मराज पासवान को कमीशन के रूप में सात लाख दिए हो हमें भी चार लाख दो. नहीं तो गलत तरीके से तुम को फंसा देंगे. जब हमने नहीं दिया तो 2 जुलाई को बायर कंपनी के स्टाफ को बुलाकर अपने साथ राजेश बैठा प्रभु साह, ओम कुमार ,आकाश कुमार ,विक्की यादव, अनुज गुप्ता, विवेक शर्मा ,नितीश विश्वकर्मा, जन्नत अंसारी सहित लोगों को ले जाकर ओम कुमार के बीज भंडार से निकली बीज, रेपर ,शिल करने का मशीन ले कर जबरन ताला तोड़कर उसमें रखकर मुझे फंसाया गया .और इतना ही नहीं मेरे गोदाम में रखे ढाई लाख रुपए भी लेकर चले गए .कहा कि दुकान में ताला तोड़ने के पहले ना तो मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया ना ही कोई थाना से था .तो आखिर जबरन दुकान में ताला किसकी अनुमति से तोड़ा गया. इधर प्रमुख के देवर राजेश बैठा ने कहा कि हम पर लगाया गया सारा आरोप बेबुनियाद है .जांच में सत्य पाया गया कार्रवाई हुई है.
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या