रांची: अपर सचिव, उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार व आकांक्षी जिला रांची की केंद्रीय प्रभारी निधि खरे ने अमृत महोत्सव के तहत अमृत सरोवर और मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया. बेड़ो प्रखंड के ईटा पंचायत ईटा चिलदारी गांव में अवस्थित मनरेगा पार्क में लगभग 32 किसानों द्वारा आम बागवानी की गई है. मनरेगा अंतर्गत अन्य योजनाएं जैसे डोभा निर्माण, सिंचाई कूप, ट्रेंच, दीदी बाड़ी निर्माण सहित कई योजनाओं को मनरेगा पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है. निधि खरे ने मनरेगा के लाभुकों द्वारा किए जा रहे कार्य, प्राप्त आमदनी और भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की.उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक को किसी भी कीमत पर व्यवहार में नहीं लाने का निर्देश दिया. वहीं, खुखरा पंचायत के खुखरा में निर्मित तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का भी उन्होंने निरीक्षण किया. वर्ष 2018 में 22 लाख की लागत से भूमि संरक्षण विभाग द्वारा इस तालाब का जीर्णोद्धार किया गया है, जो 240 फीट लंबा 240 फीट चौड़ा और 11 फीट गहरा है. इस तालाब में साल भर पानी रहता है और लगभग 22 एकड़ में खेती की जाती है. तालाब के नजदीक के जमीन वाले कृषक से मिलकर मिल रही सुविधाओं के विषय में केंद्रीय प्रभारी ने जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि जब से तालाब बना है तब से पलायन रुका है. खुखरा में 18 बड़े तालाब हैं जिनमें 5 तालाबों का जीर्णोद्धार भूमि संरक्षण विभाग द्वारा किया गया है. निरीक्षण के दौरान डीडीसी विशाल सागर भी मौजूद थे.
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या