11ः15 मिनट पर विमान ने देवघर एयरपोर्ट पर लैंड किया. इंडिगो की फ्लाइट में पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी भी सवार हैं. कुणाल षाडंगी ने इस ऐतिहासिक पल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि अब देवघर की ना केवल देश में पहचान होगी बल्कि इस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के खुलने से अब विदेशों तक देवघर की पहचान होगी. देवघर में लैंड करने वाले पहले फ्लाइट में बैठकर देवघर आना मेरे लिए काफी ऐतिहासिक पल रहा. बता दें, इंडिगो का यह विमान देवघर में 11 बज कर 15 मिनट पर लैंड किया. जानकारी के अनुसार इस फ्लाइट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर वापस कोलकाता के लिए रवाना करेंगे. वहीं देवघर एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए 6ई 7946 वापस कोलकाता के लिए रवाना होगा.
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या