हजारीबाग- प्रखंड क्षेत्र में मूसलाधार बारिश ने कई कच्चे मकानों को ढहा दिया जिसके कारण इनके समक्ष रहने व खाने की समस्या विकराल हो गई है। इसी क्रम में बरकट्ठा के सोनार टोला निवासी भोला रविदास ,पिता-स्व0 जब्बी रविदास का कच्चा मकान पूरी तरह से बारिश के कारण ढह गया। घरों में रखे कपड़े ,खाद्य सामग्री तथा बर्तन सभी बेकार हो गए हैं ।लॉक डाउन के कारण इस परिवार के समक्ष वैसे भी खाने पीने को लेकर समस्याएं बनी हुई थी किंतु बारिश ने इस परिवार पर दोहरी समस्या उत्पन्न कर दी है। भोला दास के परिवार में कुल 6 सदस्य हैं जिनका भरण पोषण का जिम्मेवारी इन्हीं की है ।अब स्थिति ऐसी है कि यह परिवार दूसरे के घर में रहने को विवश हैं। मकान ढहने के कारण लगभग सभी बर्तन टूट गए हैं। खाने की जो भी सामग्री थी वह दीवारों से दबकर खराब हो गए हैं। इनके पास कुछ मवेशी हैं जिन्हें दिन-रात अब बाहर ही रखना पड़ रहा है ।भोला दास ने कहा कि रात करीब 12:00 बजे मेरी पत्नी सोई हुई थी तब इसके ठीक बगल में बड़ी दीवार गिरी तथा बाल -बाल बची है ।भगवान का शुक्र है कि दीवार इस पर नहीं गिरी। मौके पर उपस्थित पड़ोसियों ने सरकार से इस परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा राशि देने की अपील की है।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |