धनबाद:अनानस के नीचे शराब से भरे पिकअप वेन को तोपचांची पुलिस ने किया जब्त बिहार भेजने की थी तैयारी




तोपचांची थाना क्षेत्र के कबीरडीह बस्ती में अनानस के नीचे शराब से भरे पीकप भेन को तोपचांची पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए जब्त किया गया। जब्त शराब और आनानास से भरे ऑटो को तोपचांची पुलिस पकड़ कर अपने साथ थाना ले गए। हालांकि किसी की गिरफ्तारी की सुचना नहीं है । मिली जानकारी के अनुसार बीती रात अवैध शराब कारोबारियों के द्वारा पीकप भेन संख्या जेएच10बीए/ 5664 जिसमें शराब के उपर अनानास लोड कर रखा गया था और मौका देखकर बिहार भेजने की तैयारी में था। तभी सुबह पुलिस को सुचना मिली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीकप भेन को कब्जे में लिया। वहीं लोगो में चर्चा है कि कबीरडीह के ही एक पुराने अवैध शराब कारोबारी जो वर्षों से अवैध शराब का धंधा करता है बीती रात अनानास लोड पीकप भेन के अन्दर शराब छुपाकर रखा था और मौका देखकर बिहार भेजने की तैयारी कर रहा था। कार्रवाई में एसआई बीरेन्द्र कुमार एवं एएसआई बालकिसून राय, एम एम आइण्ड, बीरेन्द्र बाङा के द्वारा संयुक्त कर्रवाई से पुलिस को अवैध शराब को पकड़ने में सफलता मिली ।पिकअप वेन में करीब 36 पेटी शराब मिली।वहीं तोपचांची पुलिस मामले की छानबीन कर अवैध शराब कारोबारियों तक पहुँचने की सुराग में जुटी है।

Related posts