धनबाद: मंगलवार को अशर्फी हॉस्पिटल द्वारा एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में कैंसर को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कॉलेज के 120 से 130 विद्यार्थी शामिल हुए. कार्यक्रम में अशर्फी हॉस्पिटल के कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर पार्थ सेन ने कैंसर के बारे में बताते हुए कहा कि कैंसर के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं इसलिए बहुत जरूरी हो गया है कि इसके बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करें और सावधान रहे. उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी बीमारी के प्रति जागरूक हो और थोड़ा भी कुछ असामान्य दिखने पर डॉक्टर से जांच कराएं. शुरुआती दौर में ही इलाज संभव हो तो आर्थिक भार भी कम आता है. उन्होंने कैंसर को लेकर लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए वहां उपस्थित विद्यार्थी एवं शिक्षक गण से अपील की ताकि हमारे आने वाले पीढ़ी इस घातक रोग से मुक्त जीवन जी सके. इस अवसर पर एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर शर्मिला रानी ,अशर्फी हॉस्पिटल के डॉ पार्थ सेन (क्लिनिकल ऑन्कोलॉजिस्ट) ,सुभांसु राय (उपाध्यक्ष),शशि आनंद (सहायक विपणन प्रबंधक) अन्य उपस्थित थे.