कपूरिया फुटबाल टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण में शामिल हुए सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो

धनबाद:जूनियर स्पोर्टिंग क्लब कपूरिया द्वारा फुटबाल टुर्नामेंट के आयोजन का समापन सोमवार को किया गया। समापन के अवसर पर विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप महतो, कपूरिया मुखिया प्रतिनिधि दिनेश महतो, गिरीडीह सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो, कपूरिया पंचायत समिति सदस्य संजय भट्ट, मुखिया प्रतिनिधि लखिंदर महतो, समाज सेवी रणजीत दसौंधी, झारखंड के पॉपुलर कलाकार प्रीतम कुमार व धनबाद के सभी सामाजिक कार्यकर्ता खिलाड़ी गण उपस्थित हुए। गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो ने बताया कि पुरस्कार वितरण के समय सबसे पहले जूनियर स्पोर्टिंग क्लब कपूरिया के पुरे टीम और संजय कुमार को आभार व्यक्त किया। कहा कि इस प्रकार के आयोजन होना चाहिए। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों का मनोबल बना रहे। और आगे जिला स्तरीय तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन कर नाम रोशन कर सकें।

Related posts