हजारीबाग :-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के आदेश को एएनएम मेनका कुमारी नहीं मानती हैं। इस बाबत में सूर्यकुंड,शिलाडीह स्वास्थ्य उपकेंद्र की एएनएम मेनका कुमारी को स्पष्टीकरण पूछा गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने पत्रांक 484 ,दिनांक 4/8/21 के स्पष्टीकरण में एएनएम मेनका कुमारी से पूछा है कि चार अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कक्ष में ड्यूटी के लिए आदेश दिया गया। लेकिन आदेश की अवहेलना की गई। स्पष्टीकरण में कहा गया है कि कर्तव्यहीनता मामले में विभागीय कार्रवाई के तहत अन्यत्र स्थानांतरण किया जाए।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |