धनबाद। विश्वकर्मा बड़ाई कल्याण संस्थान के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन विश्वकर्मा मंदिर न्यू -माइनर्स सह बिस्वकर्मा बिद्या मन्दिर सुदामडीह धनबाद में किया गया गया। जिसमें ए एस सी नेत्र चिकित्सालय के विशेषज्ञों के द्वारा 109 लोगो की नेत्रों की जांच किया गया एवं
जिसमें 20 लोगो के मोतियाबिंद निकले एवं चश्मे का नंबर की जांच ब्लूम ग्लूकोमा, स्क्रीनिंग लैंप एक्स मी नेशन की जांच की गई ।
तदुपरांत नेत्र चिकित्सकों के द्वारा विशेष परामर्श दिया गया उक्त अवसर पर ए जी आई के चिकित्सालय के द्वारा विशेष कूपन जारी की गई जो भी व्यक्ति इस कूपन को लेकर आने पर किन्हीं दो व्यक्तियों की चिकित्सा पर ₹700 का निशुल्क जांच विशेष छूट गई ।
ए एस जी चिकित्सालय के तरफ से जूनियर डॉ श्रीकांत कुमार कुमार सिन्हा रामलाल शर्मा इत्यादि उपस्थित थे
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन*