हजारीबाग संघ के निर्देशानुसार अपनी मांगो के समर्थन में राज्य के सभी हजारीबाग लिपिक 3 नवम्बर से10 नवम्बर तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे। 11 नवम्बर से राज्यस्तरीय टीम द्वारा आवश्यकताा अनुसार ज़िले के सभी अनुमंडल/ प्रखंडों का दौरा किया जायेगा। 24 से 26 नवम्बर को सभी ज़िलों के कर्मचारी मांगो की पूर्ति हेतू क्षेत्र के सभी सांसदों और विधायकों से सरकार को भेजने के लिए अनुरोध करेंगे।3 दिसंबर तक अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे। ज्ञात हो कि झारखण्ड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ ( समाहरणालय संवर्ग) के द्वारा समाहरणालय संवर्ग की ज्वलंत समस्याओ के समाधान हेतू 28 सूत्री मांगो से सम्बंधित मांग पत्र मुख्य सचिव झारखण्ड सरकार के माध्यम से राज्य सरकार को 17 अक्टूबर को सौंपी गयी थी जिसपर अब तक राज्य सरकार ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। उक्त बातों की जानकारी गोपाल कुमार पासवान, जिला अध्यक्ष, झारखण्ड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ, समाहरणालय संवर्ग) हज़ारीबाग़ ने दी।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या