कटकमसांडी (हजारीबाग) सोमवार को प्रखंड के पेलावल दक्षिणी पंचायत भवन में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में महिला समूहों के बीच लगभग 33 लाख रूपए का चेक वितरित किया गया। मौके पर मौजूद बीडीओ वेदवंती कुमारी, सीओ अनिल कुमार, मुखिया नूरजहां, जिप सदस्या मंजू नंदिनी, बीससूत्री अध्यक्ष सरयू यादव व उपाध्यक्ष नरसिंह प्रजापति द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शिविर में जरूरतमंदों द्वारा विभिन्न मामले को लेकर 322 आवेदन दिए गए, जिनमें आवेदकों से प्राप्त 67 आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई भी की गई। जबकि 253 आवेदनों को पेंडिंग मे रखा गया। मौके पर बीएओ अनिराम महतो, एटीएम सुशील कुमार, झामुमो नेत्री रुचि कुजूर, सांसद प्रतिनिधि मुनेश ठाकुर, जिप प्रतिनिधि मनीष ठाकुर, कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष सरयू प्रसाद मेहता, समाजसेवी मिस्बाहुल इस्लाम, बीससूत्री सदस्य रामानुज सिंह, बाबर हुसैन, मो. माशुक सहित विभिन्न वार्डों के वार्ड सदस्यगण व प्रबुद्धजन उपस्थित थे। इस अवसर पर बीडीओ वेदवंती कुमारी ने लोगों से राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ के लाभ उठाने की अपील की।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या