धनबाद:सोमवार को जेड स्क्वायर अपार्टमेंट कतरास मटकुरिया में आजसू कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें प्रमुख एजेंडा था स्थानीयता ही नियोजन का आधार बने। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह धनबाद जिला प्रभारी उमाकांत रजक ने कहा एक तरफ यह सरकार 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति की बात करती है और दूसरी ओर मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट के सर्टिफिकेट को नियोजन का आधार बनाती है। यह राज्य की जनभावनाओं के साथ धोखा है। अगर सरकार को झारखंडियों की फिक्र है, तो प्रखंड स्तर पर नियुक्ति सुनिश्चित करे तथा स्थानीय नीति को ही नियोजन का आधार बनाए। जातीय जनगणना के आधार पर आरक्षण सुनिश्चित करे सरकार, ट्रिपल टेस्ट कराए
पिछड़ों को उनका संवैधानिक अधिकार और वाजिब भागीदारी मिले, इसके लिए राज्य में जातीय जनगणना की निहायत जरूरत है। राज्य सरकार अपने स्तर से जातीय जनगणना कराने की पहल करे। जातीय जनगणना से हर व्यक्ति की सामाजिक,आर्थिक स्थिति का सही आंकलन संभव है तथा समेकित विकास की रूपरेखा तैयार करने, नीतियां बनाने का प्रमुख आधार भी है। जातीय आंकड़ें आरक्षण की सीमाएं तय करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मंटू महतो एवं संचालन कूल्लू चौधरी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी सह पूर्व मंत्रीश्री मान उमाकांत रजक ने भाग लिया। बैठक में मो.शफीक आलम, रतिलाल महतो, गिरधारी महतो,बंशराज कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, राजेश गुप्ता, गीता देवी, परमेश्वर महतो, विरेन्द्र निषाद, योगेश महतो, प्रमोद महतो, शेखर महतो, अमरनाथ महतो, भरत महतो,मो.शुलेमान अंसारी आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।अंत में निर्णय लिया कि दिनांक 17 नवंबर को नगर इकाई चुनाव में पुरे झारखंड में पिछड़ी आरक्षण के साथ चुनाव सम्पन्न करायें। एवं 17 नवंबर को धनबाद जिला मुख्यालय में ओबीसी आरक्षण के विरुद्ध एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा एवं दिनांक 18 नवंबर को केन्द्रीय कमेटी की होने वाली बैठक रांची में भाग लेने कि निर्णय लिया।27 नवंबर को बुद्धिजीवी मंच का सम्मेलन रांची में संपन्न होगा एवं 30 दिसंबर को पार्टी के सभी अनुषंगी इकाई का गठन करने का निर्णय लिया गया। 20 नवंबर को अखिल झारखंड श्रमिक संघ राज्य स्तरीय कार्यक्रम बेरमो में संपन्न होगा। 4 दिसंबर को अखिल झारखंड महिला संघ राज्य स्तरीय सम्मेलन रांची में संपन्न होगा। सम्मेलन को सफल बनाने का निर्देश सभी जिला केंद्रीय पदाधिकारी को कराना है।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या