श्री बबन रावत, माननीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग, भारत सरकार की अध्यक्षता में शनिवार को सर्किट हाउस के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में धनबाद नगर निगम, चिरकुंडा नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग, झमाडा, रेलवे स्टेशन तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में कार्यरत नियमित, आउटसोर्सिंग, दैनिक वेतनभोगी एवं संविदा पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
इस संबंध में माननीय उपाध्यक्ष ने बताया कि यह जानकर प्रसन्नता हुई कि कोरोना काल में धनबाद जिले के किसी भी सफाई कर्मचारी की संक्रमण से मृत्यु नहीं हुई है। साथ ही बहुत कम संख्या में सफाई कर्मचारी वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
इस संबंध में नगर आयुक्त, धनबाद नगर निगम ने बताया कि पूर्व से ही सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु सभी व्यवस्थाएं जैसे पीपीई किट, सैनिटाइजर, दास्ताना, मास्क इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित की गई थी। साथ ही समय-समय पर उनका कोविड जांच भी सुनिश्चित किया गया। टीकाकरण अभियान के दौरान प्राथमिकता में रखकर सभी कर्मचारियों का टीकाकरण कराया गया।
माडा में अनुकंपा के आधार पर लंबित 103 मामलों तथा वहां कार्यरत सफाई कर्मचारियों के लंबित वेतन इत्यादि के संबंध में चर्चा के दौरान माननीय उपाध्यक्ष ने इस संबंध में राज्य स्तर से समन्वय स्थापित कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के हाड़ी बस्ती में निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि वहां बड़े पैमाने पर विकास के कार्यों की आवश्यकता है। इस संबंध में नगर आयुक्त को जिला अंतर्गत सभी महादलित तथा अनुसूचित जाति की बस्तियों में प्रधानमंत्री आवास योजना तथा स्लम डेवलपमेंट योजना के तहत विकास के कार्य कराने का आदेश दिया है।
बैठक में दलित उत्पीड़न, सफाई कर्मचारियों हेतु शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा उन्हें मिलने वाले सभी सुविधाओं के संबंध में समीक्षा की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, सिविल सर्जन, धनबाद स्टेशन मैनेजर, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी 1 एवं 2, चिरकुंडा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, डीएसपी हेड क्वार्टर 1, सचिव माडा, जिला कल्याण पदाधिकारी, सदर अस्पताल के नोडल तथा पणन सचिव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या