धनबाद के रांगा टाँड़ श्रमिक चौक स्थित गया पुल रेलवे लाइन के ब्रिज का छज्जा अचानक से गिर गया. इससे वहां से गुजरने वाले लोगों में कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया. छज्जा गिरने से किसी को चोट या नुकसान की खबर अभी तक नहीं मिली है. वहीं श्रमिक चौक से बैंक मोड़ जाने वाली सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी है.
मालूम हो कि धनबाद शहर के सबसे अधिक व्यस्तम इलाके में शामिल धनबाद श्रमिक चौक से बैंक मोड़ गया पुल होते हुए कई सड़कों से यह जुड़ता है. इसमें प्रतिदिन 1, लाख से भी अधिक गाड़ियां आती जाती रहती हैं. रेलवे ब्रिज का छज्जा गिरने के कारण करीब 2 किलोमीटर तक जाम लग गया है. इससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
रेलवे बोर्ड ने शुरू कराया मरम्मत का काम
वही लोगों ने बताया कि पुल के नीचे सड़कों पर गड्ढा भी है जिससे प्रतिदिन ब्रिज के नीचे से गुजरने वाले को भी परेशानी हो रही है. इधर ब्रिज के नीचे लगे छज्जा गिरने की खबर रेलवे के अधिकारियों को मिली तो तत्परता के साथ रेलवे के सहायक इंजीनियर विनोद कुमार पासवान मौके पर कर्मचारियों के साथ पहुंचे. मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है
स्थानीय लोग घटना से काफी नाराज
इधर स्थानीय लोग इस घटना से काफी नाराज हैं. उनका कहना है कि यह ब्रिज काफी पुराना और जर्जर हो चुका है. इस ओर रेलवे के अधिकारियों का ध्यान नही है. कई वर्षों से धनबाद के लोग ओवरब्रिज की मांग कर रहे है लेकिन रेलवे बोर्ड और राज्य सरकार इस पर पहल नहीं कर रही है. माना जाता है की धनबाद के रांगा टांड से बैंक मोड़ के बीच ब्रिज का डीपीआर भी तैयार किया जा चुका है लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से इसके आगे का कदम नहीं उठाया गया है.
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या