धनबाद: शनिवार को दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम के द्वारा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सेवा संस्थान राजेन्द्र क्लब एवम लायंस क्लब ऑफ कतरास के संयुक्त तत्वाधान में राजेन्द्र क्लब के प्रांगण में एक अभिभावक जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें पहला कदम स्कूल के शिक्षकों के द्वारा सरकार से मिलने वाली सुविधाओं जैसे दिव्यांगता प्रमाण पत्र, निरामया हेल्थ इंश्योरेंस,विधवा पेंशन, रेलवे कंशेसन,लीगल गार्जियनशिप ,आधार कार्ड आदि बनवाने में मदद की। पहला कदम स्कूल जो लोकल लेवल कमिटी का मेम्बर भी है 1 दिसम्बर से दिव्यांगता सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमे पहले दिन 1 दिसंबर को पहला कदम स्कूल प्रांगण में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रहा है जिसमे फिजिशियन, डेंटिस्ट,काउंसलर,मनो चिकित्सक,आदि अपनी सेवाएं देंगे। दिव्यांगजन के साथ साथ सामान्यजन भी चिकित्सा शिविर का लाभ ले सकते है। शनिवार को न्यू दिल्ली धनसार, पुटकी, में भी कैम्प लगाया गया। शनिवार के इस कैम्प का लाभ लगभग 25 से 30 लोगो ने लिया।लायंस क्लब कतरास के चेयरपर्सन,वाइस प्रेसिडेंट,आई टी चेयर पर्सन,सर्विस चेयर पर्सन कैशियर, आदि का सहयोग बदल आभार प्रकट करता है। शनिवार के इस कैम्प में शिक्षक अनवर उल हक,संतोष तिवारी, सुधा पांडेय, संध्या पांडेय,तथा बबीना चावड़ा की सक्रिय भूमिका रही।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या