दी आर्ट ऑफ लिविंग की तीन दिवसीय हैप्पीनेस वर्कशॉप सफलतपूर्वक संपन्न। कार्यशाला का नेतृत्व मिडिया कोऑर्डिनेटर व झारखंड स्टेट चिल्ड्रेन टीन्स कोऑर्डिनेटर मयंक सिंह ने किया। कार्यशाला में प्रतिभागियों ने ध्यान, ज्ञान, प्राणायाम, योगआसन, कंवेंट्रेशन प्राणायाम और दी आर्ट ऑफ लिविंग की फ्लैगशिप लयबद्ध स्वांस की प्रक्रिया – सुदर्शन क्रिया को सिखा। कार्यशाला में विद्यार्थियों को कंसंट्रेशन प्राणायाम, स्ट्रेस रिलीव की विधि सिखाई गई। उनहे मन की शांती, साकर्तमक ऊर्जा का अनुभव प्राप्त हुआ।
इस कार्यशाला में सुजीत मजुमदार, शिवांगी तिवारी, डिप्टी सिंह, अंबिका बर्नवाल, अंकित तिवारी ने भाग लिया।
इस कार्यशाला को सफल बनाने में पिंटू सिंह, मीना सिंह, सोनी कुमारी, खुशबू बर्नवाल, अमन कुमार, अनिल कुमार, सोनाली सिंह व वंदना सिंह इत्यादि का योगदान रहा। अगला शिविर 2 दिसंबर से धैया में आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर रैमसन रेसोडेंसी में शाम 5 बजे से होगा। इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या