धनबाद: बुधवार को विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में दून पब्लिक स्कूल धनबाद में छात्र-छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा छह से कक्षा दसवीं के छात्र छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। मुख्य अतिथि दून पब्लिक स्कूल के चेयरमैन जे. एन. सिंह ने प्रतिभागियों को आशीर्वाद देते हुए उनके द्वारा बनाया गया आकर्षक रंगोली का प्रशंसा की। इस अवसर पर उपस्थित स्कूल के डिप्टी डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह, प्रिंसिपल बी. के.सिंह,एजुकेशन कंट्रोलर प्रियरंजन कुमार बारीकी से सभी रंगोली को देखने के उपरांत अपना निर्णय देकर विजेताओं के नाम घोषणा कर उन्हें पुरस्कृत किए। रंगोली प्रतियोगिता का सफल आयोजन में मृदुल बोस, जया चक्रवर्ती, देवाशीष दे,अमोद कुमार, अर्चना सहाय,संचिता बक्शी आदि ने अहम भूमिका निभाई। विजेताओं में कक्षा छह के वैभवी, गीतांजलि एवं ग्रुप विजेता एवं रोमी, दिव्यांशु एवं ग्रुप उपविजेता रहे।
कक्षा सात से मनीषा,सोनम एवं ग्रुप विजेता एवं पवन, आदित्य एवं ग्रुप उपविजेता रहे। कक्षा 8 से समीर, अमित एवं ग्रुप विजेता एवं अपर्णा, लक्ष्मी एवं ग्रुप उपविजेता रहे।
कक्षा नवम से रोशनी, साक्षी एवं ग्रुप विजेता एवं
दीया, सरस्वती एवं ग्रुप उपविजेता रहे।रितिका, सुमित,अभिनव सिन्हा, प्रिंस कुमार साव एवं ग्रुप तृतीय स्थान प्राप्त की। दसवीं कक्षा में राजेश्वरी, बबीता, सुफ्फा हसन, सबिया एवं ग्रुप
विजेता रहे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या