धनबाद.झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन (JITA) एवं सीसीजी मार्केटिंग एंड सर्विस (कोलकाता) के द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार से धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर का आयोजन शुरू हुआ.
ट्रेड फेयर का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता व विशिष्ट अतिथि संजीव कुमार एसएसपी धनबाद ने किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि मलय चंदन चक्रवर्ती (जुट कमिशनर एंड सेकरेटरी -एनजेबी) डीपीएस स्कूल की प्राचार्या सरिता सिन्हा, जीटा के अध्यक्ष अमितेश सहाय, जीटा के महासचिव राजीव शर्मा,सीसीजी मार्केटिंग के चंदन बनर्जी,प्रमोद पाठक मुख्य रूप से उपस्थित हुए.
उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर जीटा के महासचिव #राजीव #शर्मा ने कहा कि झारखण्ड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन,कोयलांचल में उद्योग एवं व्यवसाय के विकास को लेकर कृत संकल्पित है. कोयलांचल में उद्योगों एवं व्यवसाय को सुगम बनाने के प्रयासों में जीटा लगातार अग्रसर भूमिका निभा रहा है .
2015 में जीटा बना. उस वक्त हार्डकोक उद्योग के लिए संगठन थी पर विचार आया कि अन्य और भी जो उद्योग है उनके लिए भी संगठन बने और इस तरह से जीटा का निर्माण हुआ.उद्योग धंधे को बढ़ावा देना जीटा का उद्देश्य है. 90 के दशक के बाद धनबाद में औद्योगिक विकास डाउन फॉल में चला गया जिससे आज भी हम उबर नही पाए है धनबाद,इंडस्ट्रीज हब बने यही प्रयास है.
जीटा के अध्यक्ष #अमितेश #सहाय ने कहा कि जीटा और सीसीजी मार्केटिंग के साथ संयुक्त रूप से आगामी 12 दिसंबर तक यह ट्रेड फेयर आयोजित है. धनबाद में अपनी तरह का यह पहला ट्रेड फेयर है,इसमें सात देशों थाईलैंड, मलेशिया,बांग्लादेश, अफगानिस्तान, दुबई, सिंगापूर और स्विजरलेंड के अलावे देश के लगभग 15 राज्यों के स्टाल लगे हैं. इसमें धनबाद के उद्योग यहां के व्यापार से भी जुड़े मैथन सेरामिक और अन्य कई स्टाल लगे हैं.जीटा का यह सफर यही नही थमेगा धनबाद के विकास को गति देने का यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा.
डीपीएस स्कूल की #प्राचार्या #सरिता #सिन्हा ने ट्रेड फेयर की सरहाना करते हुए कहा जीटा की तरफ से एक अच्छा और सुंदर प्रयास है. उन्होंने धनबाद में एयरपोर्ट की कमी को लेकर जीटा के अध्यक्ष और महासचिव से यह भी आग्रह किया कि धनबाद को एयरपोर्ट दिलाने के प्रयास की ओर भी जीटा कदम बढ़ाएं ताकि धनबाद की एयर कनेकटिविटी दूसरे शहरों, राज्यों से हो.
सीसीजी मार्केटिंग की तरफ से #चंदन #बनर्जी ने कहा कि यह ट्रेड फेयर देश के कई शहरों कोलकाता, रांची आसनसोल समेत अन्य शहरों के बाद धनबाद में भी जीटा के साथ मिलकर लगाया गया है. देश के अलग – अलग 15 राज्यों के अलावे सात देशों जिनमे बांग्लादेश के स्टाल में जामदनी साड़ी, मलेशिया – फाउंटेन, अफगानिस्तान – ओनिक स्टोन और ड्राई फ्रूट्स, दुबई का पर्फ्यूम, थाईलैंड के स्टाल में जवेलरी और सिंगापूर के स्टाल में खास तरह के स्टीम आयरन की बिक्री सह प्रदर्शनी लगाई गई है.
विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद #मलय चंदन चक्रवर्ती (जुट कमिशनर एंड सेकरेटरी -एनजेबी) ने अपने सम्बोधन में कहा वे धनबाद से भलीभांति परिचित है.धनबाद आईएसएम से ही पढ़ाई की. उस वक़्त के धनबाद और आज के धनबाद की तुलना में यह कहा जा सकता है कि धनबाद काफी आगे बढ़ा है.यह ट्रेड फेयर धनबाद को नया आयाम देगा. अमितेश सहाय, राजीव शर्मा और जीटा के तमाम सदस्यों का एक अच्छा प्रयास ट्रेड फेयर के माध्यम से देखने को मिला. उन्होंने जुट की उपयोगिता कि ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया ट्रेड फेयर में जुट से निर्मित उत्पादों के अलग – अलग 14 स्टाल लगे हैं. उन्होंने कहा जुट इन्वार्नामेंट बेस्ड प्रोडक्ट है.
विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद संजीव कुमार एसएसपी धनबाद ने इस ट्रेड फेयर के लिए जीटा का धन्यवाद किया.उन्होंने कहा इस ट्रेड फेयर में विदेशों से भी लोग अपने उत्पादों की बिक्री सह प्रदर्शनी कर रहे है देश के अलग – अलग कई राज्यों से भी उत्पाद लेकर लोग आये हैं.धनबाद वासियो के लिए यह एक अच्छा मौका है. इस तरह का ट्रेड फेयर जहां भी होता है वह शहर के विकास को शो करता है शहर बड़ा तब होगा जब उस शहर की इकोनॉमी बढ़ेगी.हम सभी आशा करते है की आने वाला समय जीटा को और बड़े स्तर पर देखेंगे.
मुख्य अतिथि #बीसीसीएल #सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा धनबाद में मेरे कार्यकाल के साढ़े तीन साल हुए है धनबाद,विकास की तरफ बढ़ता दिख रहा है. धनबाद खुद में अपनी विशेषता को प्रदर्शित करता है धनबाद यानि धन से आबाद है.
धनबाद स्वच्छ शहरों में देश भर में 50वां रैकिंग में है और स्मार्ट सिटी में भी है धनबाद का नाम है.धनबाद आने वाले समय में भारत में कोकिंग कोल के उत्पादन में सबसे ऊपर होगा. कोकिंग कोल माइंस के लिए टेंडर भी हो चुका है.भारत दुनिया में इकोनॉमी में पांचवे स्थान पर है और 2030 तक तीसरे या चौथे स्थान पर जरूर पहुंच जाएगा. अंत में उन्होंने कहा की धनबाद के विकास में सभी को एक पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है.
मंच का संचालन प्रमोद पाठक ने किया. मंचासीन अतिथियों को शॉल देकर सम्मानित किया गया.