आज धनबाद के सिटी सेंटर स्थित धनबाद नगर निगम चुनाव की महापौर उम्मीदवार डॉ श्रीमती शिवानी झा के केंद्रीय कार्यालय में महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर भारत रत्न डॉ भीम राव अंबेडकर जी के 66 वीं पुण्यतिथि का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता आई डी पासवान ने की,सभा को संबोधित करते हुए श्री पासवान ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति उनके विचार को अमल करता है तो उनका जीवन सफल हो जायेगा। साथ ही सभा को सम्बोधित करते हुए, पूर्व बियाडा अध्यक्ष सह समाजसेवी विजय कुमार झा ने कहा कि आज बाबा साहेब की देन है की भारत की संविधान आज भी पूरी दुनिया में अमल होता है आज भी दुनिया हमारे देश की संविधान को एक बार उलट कर देखती है और संविधान के मूल उद्देश्य का अवलोकन करती है।भारत के संविधान की मूल आत्मा है प्रस्तावना, संविधान का निचोड़ है प्रस्तावना इसलिए आज के दिन हम सबों को इस प्रस्तावना का पाठ करना चाहिए। ताकि देश की एकता, अखंडता,प्रभुता एवं संपन्नता की रक्षा हो सके। तथा उपस्थित तमाम सम्मानित गणों ने संविधान के प्रास्तावना पाठ की शपथ ली।धन्यवाद ज्ञापन श्री के बी सहाय जी ने की।बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के छायाप्रति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उपस्थित तमाम सम्मानित गणों ने सच्ची श्रद्धांजलि दी।सभा में मुख्य रूप से एस के झा, डॉक्टर नेहा प्रियदर्शनी, राजेंद्र राही, नथुनी झा, के. बी. सहाय, प्रो शशि नाथ तिवारी, गुलाब महतो, बी. सी. ठाकुर, मो. ऐनुल हक, श्री कांत मिश्रा, तारक नाथ दास, श्रीमति मनीषा मीनू, श्रीमति साधना मिश्रा, विद्या नंद झा, डॉक्टर महेश प्रसाद, शंकर चौहान, बिट्टू झा, चितरंजन कुमार सिंह, अरविंद सिन्हा, रंजीत चौहान, बिनोद चौहान, जुबेर आलम, सोमनाथ चटर्जी, प्रमोद झा, राजू सिंह, आशीष केशरी, धीरज सिंह,अमित पासवान, अजय मिश्रा, शैलेंद्र द्विवेदी,आलिम, राजू दत्ता, विशाल पंडित, नीरज शर्मा,मो. इरफान, राजीव रंजन मिश्रा एवं अन्य सम्मानित जन मौजूद रहे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या