धनबाद:मंगलवार को एनएसयूआई द्वारा एसएसएलएनटी कॉलेज के प्रबंधन का घेराव किया गया। ज्ञात हो कि सेमेस्टर फोर का एग्जाम का सेंटर एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में पड़ा है, इसी दौरान एक छात्रा जो कि लगभग 50 किलोमीटर दूर से आती है उसे आने में थोड़ी देर हो गई। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से था। एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि धनबाद का एकलौता ऐसा कॉलेज है जहां पर इस प्रकार के मामले प्रकाश में आते हैं, तथा प्रतिदिन बच्चों को इस प्रकार रोक दिया जाता है, जिस कारण से बच्ची का पूरा साल बर्बाद हो जाता है। मंगलवार के मामले में भी ऐसा ही हुआ है। बच्चे के लाख मिन्नतें करने के बाद भी अंदर जाने नहीं देते हैं और अधिक समय बीतने के बाद एग्जाम कंट्रोलर के पास जाते हैं और फिर प्रिंसिपल के पास। इन सभी दौड़-धूप में बच्ची का और लेट हो जाता है और उन्हें एग्जाम में बैठने से वंचित किया जाता है तथा कारण बताया जाता है कि आप आधा घंटा से अधिक लेट हो, यह धनबाद का एकमात्र कॉलेज जहां इस प्रकार का मामला हर बार सुनने को मिलता है।
इसी संदर्भ में एनएसयूआई ने इसी के विरोध में कॉलेज प्रशासन के खिलाफ तालाबंदी की एवं नारेबाजी करते हुए कॉलेज प्रबंधन का पुतला दहन किया, तथा मुख्य सड़क को लगभग 2 घंटे जाम रखा।इसके पश्चात कोयलांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक सुमन बर्नवाल भी मौके पर आयीं तथा छात्रों को आश्वासन दिए कि आपका साल बर्बाद नहीं होगा, तब जाकर एनएसयूआई नेता रोड से हटे, तथा एनएसयूआई ने सख्त लहजे में प्रिंसिपल को चेतावनी दी है कि अगर इस प्रकार का कोई और मामला फिर से इसी कॉलेज में सुनने को मिलता है तो इस बार प्रिंसिपल का इस्तीफा देने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा, तथा प्रिंसिपल को इस कुर्सी पर बैठने नहीं दिया जाएगा। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष आमिर हाशमी ने कहा नियम कानून छात्रों छात्रों के बेहतरी के लिए होते हैं, नियम के आड़ में छात्रों पर तानाशाही रवैया न अपनाया जाए, और पूरे कोयलांचल विश्वविद्यालय में सिर्फ इसी कॉलेज में ऐसा मामला सुनने को आता है मतलब साफ है कि कहीं ना कहीं कॉलेज प्रबंधन की कुछ कमी है।
जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी ने कहा सिर्फ एसएसएलएनटी नही धनबाद के सभी शिक्षक और प्रिंसिपल यह समझ ले कि एनएसयूआई के होते हुए छात्रों पर ज्यादती नहीं की जा सकती। एक भी छात्र के साथ गलत किया जाएगा तो संगठन इससे भी बड़े स्तर पर विरोध करेगा, और तब तक करेगा जब तक दोषी अधिकारी पर कार्रवाई ना हो, एनएसयूआई कोयलांचल का हर एक छात्र के साथ मजबूती से खड़ी है।जिला उपाध्यक्ष रवि पासवान ने भी सवाल किया कि हर बार यह मामला इसी कॉलेज में क्यों सुनने को मिलता है, पूरे विश्व विद्यालय में या कॉलेज छात्रों के साथ बुरा बर्ताव करने का एक मिसाल बन कर उभर रहा है, अब समय है कि विश्वविद्यालय इस चीज पर स्वत संज्ञान लेकर करवाई करे।कार्यक्रम में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आमिर हाशमी , जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी , विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष उत्तम कुमार, जिला महासचिव रोहित पाठक और दानिश रजा , जिला सचिव अकाश प्रमाणिक और आयुष सिंह , पीके कॉलेज के अध्यक्ष राज रंजन सिंह , गुरु नानक कॉलेज के अध्यक्ष सनी सिंह , आरएसपी कॉलेज के अध्यक्ष देवेंद्र पासवान जी, कतरास कॉलेज के अध्यक्ष सिंकु खान , उपाध्यक्ष अमन कुमार, रौशन कुमार,अंकिता कुमारी, अभिषेक कुमार,रोहित कुमार,सोहैल अली, जयप्रकाश ,मोहित कुमार, आर्यन पंडित, नफीसा,सोनी कुमारी,सुंदर कुमार,शिवम ,अमित, सोहित तिवारी समेत सैकड़ों की संख्या में एनएसयूआई के साथ ही उपस्थित थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या