धनबाद:मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धनबाद महानगर के द्वारा भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि तथा समरसता दिवस को धनबाद विकास विद्यालय में मनाया गया। जिसमें सैकड़ों बच्चे शामिल हुए। अभाविप के प्रवासी अतिथि विश्वविद्यालय सह संयोजक विवेक पाठक ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में पूरे देश भर में मनाया जा रहा है। और बाबा साहब की देन है कि हम लोग समान शिक्षा का अधिकार पा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि संविधान की रचना के लिए बाबा साहब ने बहुत बड़ा योगदान दिए थे। साथ ही धनबाद महानगर मंत्री नीरज निखिल ने कहा कि बच्चों के बीच ऐसे कार्यक्रम होने पर बच्चों के बीच जागरूकता बढ़ती है तथा वह हमारे संविधान निर्माताओं के बारे में जानने के लिए उत्साहित होते हैं तथा साथ ही उन्होंने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के योगदान के बारे में बच्चों को बताया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एसएसएलएनटी कॉलेज इकाई द्वारा समरसता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आयुषी गुप्ता उपस्थित थी उन्होंने बताया कि बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर ने हमे सर्व प्रथम एक इंसान और अंतिम में भारतीय होने के लिए प्रेरित किया है उन्होंने उच्च नीच के भेद भाव से उभरकर हमे राष्ट्रहित में योगदान देने के लिए प्रेरित करते है,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पीके रॉय कॉलेज इकाई के द्वारा डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि तथा समरसता दिवस को फिजिक्स डिपार्टमेंट में मनाया गया। जिसमें सभी शिक्षक एवं बच्चे शामिल हुए और पीके रॉय कॉलेज अध्यक्ष किशोर झा ने कहा की कॉलेज में इस तरह के कार्यक्रम होने से लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो पाते हैं साथ ही महानगर उपाध्यक्ष सुजीत ने बच्चों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बारे में विस्तार से बताएं और उनके योगदान को नमन की। मौके पर धनबाद महानगर संगठन मंत्री गोविंद साव सूर्यवंशी, महानगर सह मंत्री आकाश सिंह, महानगर कार्यालय मंत्री मोहित पांडे,महानगर मीडिया प्रभारी श्रीयम त्रिपाठी, प्रियंका कुमारी,रूबी कुमारी,अंजली कुमारी, अन्य कार्यकर्ता तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या